Friday, October 31

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 31 अक्टूबर (प्र)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। बोर्ड ने परीक्षा से 110 दिन पहले गुरुवार को डेटशीट जारी कर दी। दसवीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 10 मार्च तक और 12वीं की 17 फरवरी से नौ अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं विषयों के अनुसार सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे और दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

सीबीएसई ने कहा कि डेटशीट तैयार करते हुए इस बात का ध्यान रखा गया है कि दोनों कक्षाओं में विद्यार्थियों द्वारा सामान्यतः लिए जाने वाले दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल हो। साथ ही 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों को भी ध्यान में रखा गया है। सीबीएसई के अनुसार, बोर्ड की परीक्षाएं इन प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले ही समाप्त करने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ली जा सकती है।

मेरठ के सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर सुधांशु शेखर के बताया कि परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होगी। क्लास 10 की परीक्षाएं 10 मार्च 2026 तक चलेंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष मेरठ ज़िले से लगभग 16,000 विद्यार्थी कक्षा 10 की परीक्षा में और 14,000 विद्यार्थी कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि बोर्ड ने इस बार डेटशीट समय से पहले जारी की है, ताकि स्कूल और विद्यार्थी अपनी तैयारी व्यवस्थित रूप से कर सकें।उन्होंने कहा, समय से परीक्षा तिथि घोषित करने का उद्देश्य यह है कि स्कूल अपनी वार्षिक परीक्षाओं और प्रवेश प्रक्रिया की योजना पहले से तय कर सकें, तथा प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां भी समय पर निर्धारित की जा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय प्रमुखों को भी कक्षा 10 की दूसरी बोर्ड परीक्षा (मई 2026) की तैयारी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। सिटी कोऑर्डिनेटर ने कहा कि डेटशीट समय से जारी होने से छात्रों को भी लाभ मिलेगा। वे अपनी पढ़ाई और पुनरावृत्ति समय पर शुरू कर सकेंगे, जिससे परीक्षा का तनाव घटेगा और प्रदर्शन बेहतर होगा। जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वे अपनी गतिविधियों की योजना पहले से बना सकते हैं। अंत में उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।

परीक्षा तिथियों में भी हुआ बदलाव
जो भी छात्र इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें ध्यान देना चाहिए कि अंतिम डेटशीट में 10वीं की परीक्षा तिथियों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पुरानी डेटशीट में गृह विज्ञान की परीक्षा 26 फरवरी को निर्धारित जोकि अब 18 फरवरी को होगी। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने टाइमटेबल को अंतिम डेटशीट के अनुसार अपडेट कर लें।

इंटर की डेटशीट में भी हुए कई बदलाव
सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा की शुरुआत 17 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, आन्त्रप्रन्योरशिप, शॉर्टहैंड की परीक्षा के साथ होगी। पहले 21 फरवरी को निर्धारित बिजनेस स्टडीज और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेश की परीक्षा के स्थान पर ओटॉमोटिव और फैशन स्टडीज की परीक्षा होगी। इसके अलावा, 23, 24, 25 फरवरी, 5, 6, 7, 17, 24, 28 मार्च की परीक्षा तिथियों में भी बदलाव किया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply