मेरठ 27 नवंबर (प्र)। डॉक्टर माघवेंद्र और उनकी पत्नी को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये वसूली करने के मामले में नौचंदी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पांच आरोपियों के खिलाफ नौचंदी थाने में वसूली, धमकी देने और बाकी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में जेल में बंद 100 करोड़ की ठगी के आरोपी पंकज मिश्रा को भी साजिश का आरोपी बनाया गया है। डॉ. माघवेंद्र और उनकी पत्नी से लाखों रुपये पंकज मिश्रा ने ठगे थे। इसी को लेकर पंकज पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमे में समझौते के लिए जेल में बंद पंकज ने डॉक्टर पर गैंगरेप का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद कुछ आरोपी लगातार डॉक्टर माघवेंद्र पर दबाव बनाकर वसूली का प्रयास कर रहे थे।
डॉ. माघवेंद्र सिंह अंसल कॉलोनी सुशांत सिटी टीपीनगर के निवासी हैं। इनकी पत्नी ज्योति रवि भी डॉक्टर है। वर्ष 2023 में सरकारी डॉक्टरों की भर्ती का विज्ञापन आया था। इसी दौरान पंकज मिश्रा और डॉ. माघवेंद्र सिंह का संपर्क हुआ।
चयन कराने के नाम पर डॉ. माघवेंद्र सिंह से पंकज मिश्रा ने कुल मिलाकर 70 लाख रुपये की रकम ली थी। आरोपी पंकज ने लोकसेवा आयोग का फर्जी पत्र बनाकर चयन लेटर दे दिया था। बाद में इस बात का खुलासा हुआ। डॉक्टर दंपति का चयन नहीं हुआ और न ही पंकज मिश्रा ने रकम वापस की। डॉक्टर माघवेंद्र की की ओर से ट्रांसपोर्टनगर थाने में इसी प्रकरण में एक मुकदमा 11 जुलाई 2024 को धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज बनाने के संबंध में पंकज मिश्रा, उसकी पत्नी सुमन, प्रभात कुमार निवासी सुल्तानपुर और बबलू निवासी मेरठ के खिलाफ दर्ज कराया था। पुलिस ने पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
सुमन वर्मा फरार है और कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है। सुमन फिलहाल मेरठ पुलिस की वांटेड है।
नौचंदी थाने में पंकज समेत पांच पर मुकदमा
डॉ. माघवेंद्र सिंह ने इसी मामले में डीआईजी मेरठ से शिकायत की। सीओ कैंट नवीना शुक्ला को जांच दी गई थी। जांच में आरोप सही पाए गए और डॉ. माघवेंद्र सिंह की तहरीर पर नौचंदी थाने में पंकज मिश्रा, एडवोकेट गोविंद मोहन शर्मा, आशीष, दीपक, वीरेंद्र पर मुकदमा दर्ज किय। पुलिस ने गोविंद मोहन निवासी शिवशक्ति विहार भावनपुर और आशीष निवासी वेदव्यासपुरी टीपीनगर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेजा गया।
डॉक्टर को गैंगरेप केस में फंसाया था
डॉक्टर माघवेंद्र पर दबाव बनाने और मुकदमे में समझौते के लिए जेल में बंद पंकज मिश्रा ने साजिश बनाई। नौचंदी थाने में 7 अक्तूबर को एक महिला निवासी शिवशक्ति विहार जयभीमनगर भावनपुर की ओर से डॉक्टर माघवेंद्र सिंह, मुकुल जैन, बिट्टू और बिट्टू की मां के खिलाफ गैंगरेप, पॉक्सो समेत कई धारा में मुकदमा दर्ज कराया। इसी मामले में 13 नवंबर को समझौते के लिए कुछ लोगों ने डॉ. माघवेंद्र सिंह को कॉल किया और मीटिंग की। आरोपियों ने समझौते के लिए 20 लाख रुपये की रकम मांगी और दो लाख रुपये एडवांस लिए। इस दौरान खुलासा हुआ कि फर्जी गैंगरेप का मुकदमा जेल में बंद पंकज मिश्रा ने अमित मिरिंडा गैंग से कराया है।
