Saturday, December 27

जाम से मिलेगी निजात, दिल्ली रोड से हापुड़ मार्ग का एक और बाईपास जल्द

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 दिसंबर (प्र)। शहर के जाम में न फंसकर बाहर से बाहर ही दिल्ली रोड से हापुड़ मार्ग तक जाने वाले वाहनों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें जल्द परतापुर से गगोल होते हुए हापुड़ रोड पर फफूंडा जाने के लिए बाईपास मिल जाएगा। गगोल से फफूंडा तक के मार्ग को एकलेन से चौड़ा कर दो लेन बनाया जाएगा।

चौड़ीकरण पीडब्ल्यूडी को करना है, इसके लिए जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को लगभग पूरा कर लिया है। भूमि मालिक किसानों के नाम मुआवजा राशि के अवार्ड तैयार किए जा रहे हैं। जल्द ही इन्हें अंतिम रूप देकर किसानों को मुआवजा भुगतान कर दिया जाएगा।

दिल्ली रोड और हापुड़ मार्ग के बीच वाहनों का आवागमन मुश्किलों से भरा है। जाम में फंसकर वाहन चालक परेशान होते हैं। वाहनों के बेतहाशा दबाव के चलते बिजली बंबा बाईपास पर हमेशा जाम लगा रहता है। एक भी वाहन खराब हो जाने पर यहां लंबा जाम लग जाता है, जिसे पार करने में घंटों का समय लगता है। हल्के वाहनों के लिए जल्द एक नया बाईपास उपलब्ध हो जाएगा। यह मार्ग परतापुर से गगोल होते हुए हापुड़ रोड के फफूंडा तक तैयार किया जा रहा है। परतापुर से कताई मिल तक का मार्ग तो पर्याप्त चौड़ा और डिवाईडर वाला है। उससे आगे गगोल होते हुए फफूंडा तक का रास्ता मात्र 3.75 मीटर चौड़ा और गड्डों से भरा बदहाल है। इसी को चौड़ा करके सात मीटर करने की तैयारी है। निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है। जिला प्रशासन इसके लिए भूमि अधिग्रहण कर रहा है।

बन रहे हैं भूमि मालिकों के मुआवजे के अवार्ड
चौड़ीकरण के लिए पांच गांव की सीमा में किसानों की कुल 19,259 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इस अधिग्रहण की अंतिम घोषणा जिला प्रशासन ने पहले ही कर दी है। भूमि मालिक किसानों को नोटिस भेज उनसे आपत्ति और अनापत्ति भी मांग ली गई है। इस प्रक्रिया के बाद अब किसानों के नाम के मुआवजा अवार्ड तैयार करने का काम चल रहा है। अवार्ड तैयार होने के बाद संबंधित किसानों से भूमि के मालिकाना हक के दस्तावेज लिए जाएंगे और उनके सत्यापन के बाद मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कर देगा।

इन गांवों में होगा भूमि अधिग्रहण
गंगोल, खेड़ा बलरामपुर, अजीजपुर, चंदसारा, सलेमपुर

जिलाधिकारी डा. वीके सिंह का कहना है कि गगोल से फफूंडा तक के मार्ग के चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है। अब अवार्ड तैयार किए जा रहे हैं। जल्द किसानों को मुआवजा राशि वितरित की जाएगी। इस मार्ग के चौड़ीकरण से दो पहिया और हल्के चार पहिया वाहनों को दिल्ली रोड और हापुड़ रोड के बीच नया बाईपास मिल जाएगा। जिससे काफी समय की बचत होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply