मेरठ 27 दिसंबर (प्र)।चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परिसर और संबद्ध कालेजों में संचालित स्नातक आनर्स और परिसर में संचालित चार वर्षीय आनर्स पाठ्यक्रमों की स्थगित परीक्षाओं की नई तिथियां जारी की हैं। विश्वविद्यालय की ओर से क्रिसमस और नववर्ष के बीच पड़ रही छुट्टियों और पुलिस भर्ती परीक्षाओं को देखते हुए 26 दिसंबर से एक जनवरी तक की परीक्षाएं स्थगित की थीं। पूर्व में जारी परीक्षा कार्यक्रम में शनिवार 26 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं जाएंगे। इनमें उक्त पाठ्यक्रमों में शामिल परीक्षार्थी संशोधित तिथियों को ध्यान में रखें और उसके अनुरूप परीक्षा में शामिल होना सुनिश्चित करें।
परीक्षा नियंत्रक की ओर से शुक्रवार को जारी संशोधित तिथियों और निर्देशों के अनुसार केवल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित एमबीए पाठ्यक्रम तृतीय सेमेस्टर कोड एमबीए-303 का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अलावा 27 दिसंबर को आयोजित होने वाली विषय कोड एमआइबी एफएम 03 एमआइबी एचआर-03 व एमआइबी एमके-03 की परीक्षाएं अब दो जनवरी को पहली पाली में होंगी। विश्वविद्यालय की ओर से जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 26 दिसंबर की परीक्षा दो जनवरी को होंगी। इसी तरह आगे की तिथियां भी बढ़ा दी गई हैं। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर संशोधित कार्यक्रम देख सकते हैं।
साइबर क्राइम एंड ला में प्रवेश को पंजीकरण शुरू
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में संचालित पीजी डिप्लोमा इन साइबर क्राइम एंड ला में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। यह पाठ्यक्रम एक वर्षीय है। सत्र 2025- 26 में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर होंगे। उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पहले एडमिशन 2025-26 पर और फिर रजिस्ट्रेशन फार एडमिशन इन पीजी डिप्लोमा इन साइबर क्राइम एंड ला 2025-26 पर क्लिक करेंगे तो पंजीकरण पोर्टल खुल जाएगा। आनलाइन पंजीकरण के लिए ने शुक्रवार को पोर्टल खोल दिया।
प्रवेश समन्वयक के अनुसार, चार जनवरी अंतिम तिथि है। जनवरी-फरवरी सत्र के लिए ओडीएल में जारी है पंजीकरण सीसीएसयू के दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम यानी ओडीएल के अगले सत्र जनवरी-फरवरी के लिए विश्वविद्यालय की और से आनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। यह पंजीकरण जनवरी तक चलेंगे। अभी कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है। आनलाइन पंजीकरण व पाठ्यक्रमों से संबंधित जानकारी के लिए विद्यार्थी सीसीएसयू के ओडीएल वेबसाइट https://ccsuniversityodl.com/ को देख सकते हैं। सीसीएसयू के सेंटर फार डिस्टेंस एंड आनलाइन सेंटर में शुरू हुए पाठ्यक्रमों में बीबीए आनर्स, एमकाम, एमसीए और एमबीए के साथ एमए पाठ्यक्रम हैं। इनमें एमए अंग्रेजी, एमए इकोनोमिक्स, एमए पोलिटिकल साइंस, एमए एजुकेशन और एमए सोसियोलाजी के पाठ्यक्रम हैं। वहीं एमबीए में भी एमबीए एचआर, एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस और एमबीए मार्केटिंग के पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। ओडीएल के सभी पाठ्यक्रम सेमेस्टर प्रणाली में ही चलेंगे। ओडीएल पाठ्यक्रमों के डिग्री की मान्यता भी सीसीएसयू के रेगुलर डिग्री जितनी ही है। सीसीएसयू में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए यह भी विशेष है कि वह एक रेगुलर डिग्री के साथ ही दूसरी ओडीएल डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। ओडीएल में भी उन्हीं पाठ्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है, जो पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय में रेगुलर संचालित किए जा रहे हैं। दोनों के सिलेबस और डिग्री समान ही हैं। इसलिए विद्यार्थी जिस भी पाठ्यक्रम में रेगुलर के तौर पर पढ़ रहे हैं, उसके साथ-साथ ओडीएल के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर पढ़ सकते हैं।
