Monday, January 26

23 से वर्षा के आसार, फिर से लौटेगी कड़ाके ठंड

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 जनवरी (प्र)। शहर में मौसम का मिजाज सोमवार को कुछ बदला हुआ नजर आया। खिली धूप निकलने से ठंड से काफी राहत महसूस हुई। लोग घरों की छतों, पार्कों और खुले स्थानों में धूप का आनंद लेते दिखाई दिए। बुजुगों और बच्चों के लिए यह धूप किसी राहत से कम नहीं थी। ठंडी हवाओं का असर कम होने से बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गई। काफी दिन बाद रात को भी बाजार में चहल पहल रही। 23 जनवरी के बाद से एक बार फिर कोल्ड डे की स्थितियां बनने के आसार हैं। फिर से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सोमवार को मेरठ प्रदेश का चौथा सबसे प्रदूषित शहर रहा।

नौ दिसंबर 2025 के बाद का यह सबसे अधिक तापमान है। यह सामान्य से छह डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पहाड़ों पर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके प्रभाव से ठंडी हवा पर अंकुश लग गया है। तापमान में वृद्धि 23 जनवरी तक बनी रहेगी। इसके बाद मेरठ समेत एनसीआर में अच्छी बरसात की संभावना है। दिन और रात का तापमान फिर से गिरेगा। यह 16 डिग्री सेल्सियस से कम और सामान्य से 4.5 डिग्री कम तक जा सकता है। इससे कोल्ड डे की स्थिति बनेगी।

हवा की गुणवत्ता रही खराब कोहरे से राहत के बावजूद सोमवार को सुबह और दोपहर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही। जयभीमनगर और पल्लवपुरम में दो पहर 12 बजे तक पीएम 2.5 की मात्रा 325 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से अधिक रही ।

उत्तरोत्तर दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से 22 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह दौर 24 जनवरी तक चलेगा। लगातार पहुंच रहे तीन विक्षोभ के चलते 26-27 जनवरी और फिर तीन-चार फरवरी को बारिश के आसार हैं। कुल मिलाकर फरवरी तक बादल, बारिश, कोहरे का असर रुक-रुककर चलता रहेगा। फरवरी के पहले हफ्ते कड़ाके की सर्दी से राहत के कोई आसार नहीं हैं।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डॉ. यूपी शाही ने बताया कि इस समय कृषि के लिए बरसात मुफीद साबित होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply