Tuesday, January 27

लूट का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार; सोने की चेन समेत नकद बरामद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 जनवरी (प्र)। नौचंदी थाना पुलिस ने लूट की एक वारदात का सफल अनावरण करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया पूरा सामान बरामद करने का दावा किया है। यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई।

थाना नौचंदी क्षेत्र निवासी आशु गोयल ने 25 जनवरी 2026 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को वह गली नंबर-01 फूलबाग से गुजर रहे थे, तभी तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें बेहोश कर दिया।

इसके बाद आरोपियों ने आशु गोयल से दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, एक मोबाइल फोन और करीब चार से पांच हजार रुपये नकद लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन किया गया। फुटेज के आधार पर लूट की धाराओं में संशोधन करते हुए धारा 303(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर नौचंदी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का खुलासा किया।

पुलिस ने सोमवार को फूलबाग कॉलोनी निवासी मानव दीक्षित, शास्त्री नगर निवासी आशीष पाहवा और शेरगढ़ी निवासी साहिल शर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, रेडमी नोट 10 प्रो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस भी जोड़ी गई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी मानव दीक्षित का आपराधिक इतिहास भी रहा है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply