मेरठ 26 जनवरी (प्र)। 77वें गणतंत्र दिवस पर मेरठ रेंज में 42 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग श्रेणी में सम्मानित किया गया। इनमें मेरठ के एएसपी अंतरिक्ष जैन, एसपी देहात मुजफ्फरनगर आदित्य बंसल के सीओ यतेंद्र सागर का नाम भी शामिल है।
पुलिस लाइन में कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने ध्वजारोहण के साथ की। उनके अलावा विशिष्ठ अतिथि के रूप में एडीजी जोन भानु भास्कर, कमिश्नर भानु चंद गोस्वामी, डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी व डीएम डॉ. वीके सिंह मौजूद रहे।
26 जनवरी को मेरठ रेंज के पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को उनकी वीरता और अदम्य साहस, उल्लेखनीय सेवाओं पर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पदक और पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा सेवा अभिलेख और शौर्य के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न एवं पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिह्न प्रदान किए गए हैं। मेरठ रेंज में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सराहनीय सेवा के लिए 4 पदक, सेवाभिलेख के आधार पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिह्न के लिए 10 सिल्वर मेडल, उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न के लिए चार पदक, 12 सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न और शौर्य के आधार पर ऑपरेशनल कार्यों के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न में 12 सिल्वर पदक दिए गए हैं। मेरठ पुलिस को 18 और एसटीएफ मेरठ यूनिट को छह पदक मिले हैं। एसटीएफ के दरोगा प्रमोद कुमार, मुख्य आरक्षी रोमिश तोमर, मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह राठी और प्रीतम सिंह को पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न दिया गया है। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की ओर से प्रशंसा चिह्न मुख्य आरक्षी प्रताप कुमार और मुख्य आरक्षी लोकेश चौहान को सिल्वर मेडल दिया गया है।
इन्हें दिया गया सम्मान
गृह मंत्रालय द्वारा सराहनीय सेवा के लिए पदक
1-इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी,मेरठ
सेवाभिलेख के आधार पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिह्न (रजत)
1-इंस्पेक्टर महावीर सिंह, मेरठ
सेवाभिलेख के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न
1-दरोगा घनश्याम, मेरठ
- दरोगा धर्मपाल शर्मा, मेरठ
- हेड कांस्टेबल विजय सिंह, मेरठ
- हेड कांस्टेबल शांति स्वरूप, मेरठ
सेवाभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न
- दरोगा कमलशंकर त्रिवेदी, मेरठ
- दरोगा ओमपाल सिंह, मेरठ
- हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह , मेरठ
- हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, मेरठ
शौर्य के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न (स्वर्ण/रजत)
- एएसपी अंतरिक्ष जैन, मेरठ
- इंस्पेक्टर सुभाष सिंह, मेरठ
- दरोगा मनीष शर्मा,मेरठ
- दरोगा सतेंद्र कुमार, मेरठ
- हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह,,मेरठ
- सिपाही असनेन अली, मेरठ
- सिपाही प्रिंस कुमार, मेरठ
- सिपाही रोहित शर्मा, मेरठ
