Monday, January 26

पुलिस लाईन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, राज्यमंत्री द्वारा परेड कमांडर, पुलिसकर्मी को स्मृति चिन्ह/प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 26 जनवरी (प्र)। आज पुलिस लाईन मेरठ में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री जलशक्ति श्री दिनेश खटीक द्वारा प्रतिभाग किया गया। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुये मा0 राज्यमंत्री जलशक्ति श्री दिनेश खटीक ने कहा कि आज हम मेरठ की इस क्रांतिधरा पर 77वां गणतंत्र दिवस मना रहे है। उन्होने कहा की मेरठ की क्रांतिधरा से 1857 का आगाज हुआ था। महापुरूषो के संघर्षों और बलिदान के बाद हमें यह आजादी मिली है। डा0 भीम रॉव अम्बेडकर जी ने पूरी ड्राफ्टिंग कमेटी को साथ लेकर एक ऐसा संविधान बनाया जिसमें पूरी दुनिया में हमारा नाम है। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री द्वारा परेड की सलामी ली गई।

इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो के छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति भी दी गयी। मा0 राज्यमंत्री द्वारा परेड कमांडर एवं अन्य पुलिस कर्मियो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो के छात्र-छात्राओ, अध्यापक/अध्यापिकाओ को स्मृति चिन्ह/प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसएसपी द्वारा संविधान की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर एडीजी भानु भास्कर, आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ भानु चन्द्र गोस्वामी, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात अभिजीत कुमार, एसपी टै्रफिक राघवेन्द्र मिश्रा, अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply