मेरठ, 23 अप्रैल (सूवि) लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में वोटर गाइड व वोटर पर्ची वितरण का कार्य किया जा रहा है।
गत दिवस जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समस्त बीएलओ को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि कल शाम तक शत-प्रतिशत वोटर गाइड व वोटर पर्ची का वितरण सुनिश्चित करें। जिस बीएलओ द्वारा वोटर पर्ची वितरण कार्य कल शाम तक पूर्ण नहीं किया गया तो निर्वाचन कार्य में लापरवाही मानते हुये उसके विरुद्ध निलंबन की सख्त कार्रवाई की जायेगी।
दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने ग्राम पंचायत खिर्वा जलालपुर, चौधरी बशीर खां इंटर कालेज हर्रा, सर्वहितकारी कन्या इंटर कालेज करनावल में बनाये गये बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। डीएम ने विक्टोरिया पार्क स्थित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने वहां पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नूपुर गोयल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद डीएम ने एआरओ व सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आहुत की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं से संवाद स्थापित करने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने वेबकास्टिंग कैमरा ओरिऐन्टेशन, वीडियोग्राफी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदाता पर्ची का वितरण शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान वाले दिन समस्त अधिकारियों को ससमय अपने गन्तव्य स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, एआरओ, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।