Monday, December 23

भाजपा उम्मीदवार के रोड़ शो में नौचंदी थाना प्रभारी ने क्यों दिखाई लापरवाही, मोबाइल चोरों पर पहले से पकड़ क्यों नहीं बना पाई पुलिस, एम्पलीफायर में अवैध रूप से शराब बीयर और हुक्काबार चलने की है चर्चा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 23 अप्रैल (प्र)। रामायण के राम मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरूण गोविल के समर्थन में गत दिवस उनके सहयोगी कलाकार दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी शहर में रोड़ शो करने आये। थाना नौचंदी क्षेत्र में इस दौरान जिस प्रकार से जेब कतरों का गिरोह सक्रिय रहा और नगदी के साथ साथ मोबाइल भी चोरी हुए उससे संबंध खबरे पढ़कर आज भाजपाईयों सहित आम नागरिकों और अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ताओं में भी मौखिक रूप से एक चर्चा विशेष रूप से रही कि जहां सत्ताधारी दल के लोगों का पूरा कुंनबा मौजूद था तो यह पक्का था कि भींड होनी ही है उसके बावजूद थाना नौचंदी के प्रभारी द्वारा इतनी लापरवाही क्यों दिखाई गई।क्या उन्हें यह अंदाज नहीं था कि इतनी भींड में जेब कतरे और चोर उचके अपने हुनर का कमाल दिखा सकते है का आभास नहीं था अगर था तो व्यवस्था क्यों नहीं की और नहीं था तो ऐसे लापरवाह अफसर को तो थाने का चार्ज नहीं दिया जाना चाहिए ऐसी आम आदमी की सोच रहीं।

बताते चले कि अरूण गोविल के प्रचार अभियान के दौरान उनके साथ उनके सहयोगी कलाकार दीपिका चिलखिया सुनील लहरी के अतिरिक्त भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज्यसभा सदस्य डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल प्रदेश सरकार के मंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर महापौर हरिकांत अलुवालिया कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज लोकसभा संयोजक भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा वरिष्ठ भाजपा व व्यापारी नेता विनीत शारदा अग्रवाल जयकरण गुप्ता महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज पूर्व एमएलसी डा0 सरोजनी अग्रवाल आदि सहित तमाम छोटे बड़े नेता वहां मौजूद थे। जो इस बात का प्रतीक था कि भींड बेहिसाब होनी है तब भी थाना प्रभारी ने वो व्यवस्था क्यों नहीं की जो एक चाकचौबंद थानेदार को इस मौके पर करनी चाहिए। जिस कारण नगदी के साथ साथ मोबाइल भी चोरी होने की चर्चा आम है और बताते है कि भाजपा नेता आलोक सिसौदिया सहित 20 लोगों के मोबाइल चोरी हुए ऐसी खबर अखबारों में पढ़ने को मिली और साथ ही एक समाचार यह भी रहा कि भाजपा के रोड़ शो में 50 से ज्यादा मोबाइल चोर सक्रिय रहे जिनमें से कई देश की राजधानी दिल्ली से यहां पहुंचे थे। जिन्होंने नेताओं और पत्रकारों के अलावा अन्यों के भी मोबाइल उड़ाये जिससे अफरा तफरी मच गई। और इससे भी आश्चर्य की बात यह रही कि जब चोरी हुए मोबाइल के संदर्भ में शिकायत करने त्रस्त लोग थाना नौचंदी पहुंचे तो थाना प्रभारी महेश राठौर वहां नहीं मिले। और सूचना के बाद भी कुछ त्रस्त लोगों का कहना था कि वो डेढ़ घंटे तक वो थाने नहीं पहुंच जब शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई तो वो आये तो भी प्रभावित लोगों को यह कहकर मोबाइल कहीं गिर गया होगा ढूंढ लो। मगर बाद में जब क्षेत्रीय सीईओ पहुंचे तो उन्होंने मामला संभाला। चर्चा थी कि कुछ लोगों के मोबाइल मिले भी। मगर थाना नौचंदी में मोबाइल चोरी होने की तहरीर देने वालों की लाईन लगी हुए थी। लेकिन थाना पुलिस प्रभारी इंस्पेक्टर के आने तक तहरीर लेने को तैयार नहीं थी। ऐसी खबरे आज पढ़कर नागरिकों का मानना था कि जब भाजपा के लोगों के साथ इस प्रकार का व्यवहार थानेदार कर रहे थे तो आम आदमी के साथ उनका क्या व्यवहार होता होगा इसका अंदाल आसानी से लगाया जा सकता है। ऐसा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करने वाले थानेदार साहब के बारे में एक चर्चा और सुनने को मिली कि इनके थाना क्षेत्र में गढ़ रोड़ पर रिहायशी जमीन पर मानचित्र के विपरीत अवैध रूप से बनी आर्कड बिल्डिंग में खुले एम्पलीफायर में बिना लाईसेंस के हुक्का बार और बीयर तथा शराब परोसी जा रही है और वाकायदे इसके संचालन ने बाहर बोर्ड लगाया हुआ है जिस पर लिखा है लव म्यूजिक बीयर। सवाल यह उठता है कि आखिर थाना पुलिस इस ओर ध्यान क्यों नहीं दे पा रही। जबकि यह स्पष्ट है कि रेस्टोरेंट होटल अथवा अन्य समारोह स्थल पर अनुमति लेकर तो शराब पिलाई जा सकती है लेकिन बेची नहीं जा सकती और उसमेें भी बीयर बार और हुक्का का लाईसेंस अलग से होना अनिवार्य है जो इनके पास नहीं बताया जाता और भविष्य में जल्दी से मिलने की उम्मीद भी नहीं की जा सकती। क्योकि एम्पलीफायर में वो व्यवस्थाऐं नहीं है और ना ही हो सकती है जो लाईसेंस की शर्तों में जरूरी है। फिर भी थानेदार साहब की निगाह इस ओर क्यों नहीं गई और उन्होंने कार्यवाही क्यों नहीं की। सही क्या है गलत क्या है यह तो जांच का विषय है मगर इनकी उदासीनता के चलते यह तो कह ही सकते है कि कहीं न कहीं कोई न कोई गड़बड़ तो हो ही सकती है। बताते चले कि कुछ लोगों के पास यहां शराब जो बेची जाती रही है उसके बिल भी मौजूद है। स्मरण रहे कि पिछले दिनों एक ऑनलाइन बेवसाइट पर यहां शराब के जाम छलकाते हुक्का लिये फोटो भी लिये हुए है।

Share.

About Author

Leave A Reply