मेरठ 07 मई (प्र)। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ओर से सोमवार को दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इसमें जिले में दसवीं में सेंट मेरीज एकेडमी के आदित्य परमार ने 99.20 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है वहीं बारहवीं में सेंट मेरीज स्कूल की ही साइंस स्ट्रीम से नंदनी 98.5 प्रतिशत अंक लेकर जिला टॉपर रही हैं।
दसवीं में बेस्ट फाइव और 12वीं में बेस्ट फोर के आधार पर प्रतिशत निकाला गया है। वहीं, सेंट मेरीज से बारहवीं में साइंस स्ट्रीम में प्रगुण गर्ग जिले के दूसरे टॉपर रहे और सोफिया स्कूल की गौरा चौधरी ने ट्यूमैनिटीज में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
दसवीं में सोफिया की शगुन 99 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और सेंट पैट्रिक्स एकेडमी के अभिनव अब्राहम ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस वर्ष मेरठ से 2200 से अधिक विद्यार्थियों ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में भाग लिया था। इसके लिए जिले में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। डिजिलॉकर ने पोस्ट में यह भी कहा था कि बोर्ड रिजल्ट जारी होने वाला है यदि छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट हैं तो उन्हें अपने पेपर दोबारा जांच के लिए भेजने का विकल्प दिया जाएगा।
दसवीं के टॉपर
■ प्रथम स्थान आदित्य परमार सेंट मेरीज एकेडमी 99.20 प्रतिशत
■ द्वितीय शगुन सोफिया गर्ल्स स्कूल 99 प्रतिशत
■ तृतीय अभिनव अब्राहम सेंट पैट्रिक्स एकेडमी 98.6 प्रतिशत
बारहवीं के टॉपर
■ प्रथम नंदिनी गर्ग सेंट मेरीज एकेडमी 98.5 प्रतिशत
■ द्वितीय प्रगुन गर्ग सेंट मेरीज एकेडमी 97.75 प्रतिशत
■ तृतीय गौरा चौधरी सोफिया गर्ल्स स्कूल 97.25 प्रतिशत