Monday, December 23

पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार, अवैध संबंधों के चलते की थी गुलफशां की हत्या

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 मई (प्र)। मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित ढवाई नगर में दो दिन पूर्व स्क्रैप पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने पुलिस की तीन टीमों का गठन किया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। सोमवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पति नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित लेबर चौक पर खड़ा हुआ है, पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।

जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर निवासी गुलफ्शां व सुमायला का निकाह मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के ढबाई नगर में रहने वाले बड़े स्क्रैप कारोबारी के परिवार में क्रमश समीर व मुशीर से हुआ था। शादी में भरपूर दान-दहेज दिया गया था। लोगों ने बताया कि इस परिवार के सदस्यों का हैदाराबाद में स्क्रैप का बड़ा कारोबार है। परिवार में पांच भाई हैं और सभी इसी कारोबार में लगे हैं। पूरा परिवार एक ही घर में रहता है।

नौचंदी थाना क्षेत्र के ढवाई नगर में भाजपा नेता के भांजे समीर मृतका के शौहर ने उसके परिवार पर दहेज मांगने जैसे आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया। उसने बताया कि दहेज जैसी बात का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। उनका खुद का बहुत अच्छा कारोबार है। बताया गया कि दो साल पहले ही उसका गुलफ्शां नाम की युवती से निकाह हुआ था। दरअसल, उसके कुछ मोबाइल चैट शौहर ने पकड़ लिए थे। इसके अलावा ईद जैसे त्योहार पर वह मायके जाने की जिद्द किए थी।

हालांकि उसको बताया कि ईद पर दुल्हन का ससुराल में रहना अच्छा होता है। जब वह नहीं मानी तो शौहर ने चोरी से उसके मोबाइल में एक ऐसा ऐप डाल दिया जिसकी मदद से वह उसकी तमाम बातें सुनता रहा। वह देर रात तक किसी युवक से बात करती थी। इसकी जानकारी जब उसको लगी तो उसने ससुराल आने से ही मना कर दिया था। पुलिस की मानें तो किसी प्रकार मायके वालों ने समझा बुझाकर उसको ससुराल भेज दिया था, लेकिन आरोप है कि ससुराल में आने के बाद भी उसका अपने कथित प्रेमी से बातचीत करना बादस्तूर जारी रहा।

यह बात शौहर को बहुत अखरी और आखिर वही हुआ जैसा कि इस प्रकार के मामलों में आमतौर पर होता है, उसने पत्नी के अवैध संबंधों को हमेशा के लिए अंत कर दिया। उसको शूट कर दिया। वहीं, दूसरी ओर सोमवार को गुलफशां के पिता राशिद मलिक कई अन्य लोगों के साथ लेकर एसएसपी से मिलने पुलिस कार्यालय पहुंचे। उनकी मांग थी कि समीर ही नहीं जितने भी नामजद किए गए हैं, सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। एसएसपी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Share.

About Author

Leave A Reply