Monday, December 23

आबकारी अधिकारी दें ध्यान! किसकी सहमति से एम्पलीफायर जैसे होटल रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के पिलाई जा रही है बीयर और शराब सरकार को होने वाले राजस्व के नुकसान को रोकने हेतु डीएम और एसएसपी दें ध्यान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 07 मई (विशेष संवाददाता) कुछ दशक पहले शराब से प्राप्त राजस्व की चोरी रोकने और इसके नियमों का उल्लंघन करने वालों के बारे में सूचना देने वालों को आबकारी विभाग के बड़े अफसर आर्थिक सहायता दिया करते थे। इसके लिए लोगों को तैयार करने हेतु उन्हें बड़ी मशक्कत भी करनी पड़ती थी। लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार और राजस्व की चोरी तथा सड़कों पर गुंडागर्दी रोकने के लिए मंत्रियों के माध्यम से जिम्मेदारों को निर्देश देकर भरपूर कोशिश की जाती नजर आती है। उसके बावजूद आबकारी विभाग के अफसरों की लापरवाही और खुलेआम सड़कों पर शराब पिलाने वालों की तरफ से जो आंखे बंद की गई है उससे परेशान होकर इस बारे में नियमानुसार बार का लाइसेंस लेकर उन्हें चलाने और अपने यहां जाम परोसने वाले बार के मालिकों को अब ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है।

बीते दिवस मेरठ बार ओनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल राजेंद्र सिंघल की अध्यक्षता में आबकारी विभाग से अनुमति लिए बिना मेरठ शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में मदिरा परोसने व चलती गाड़ी में मदिरा सेवन करने पर रोक लगाए जाने हेतु जिलाधिकारी दीपक मीणा से उनके कार्यालय पर मिला। मेरठ बार ओनर्स एसोसिएशन के महामंत्री नवीन अरोड़ा ने बतलाया कि मेरठ में प्रत्येक मार्ग पर कुछ प्रतिष्ठित होटल व रेस्टोरेंट आबकारी विभाग से अनुमति लिए बिना मदिरा परोसने का कार्य कर रहे हैं तथा मेरठ के कुछ मुख्य चौराहों तथा मार्गों पर कार में मदिरा सेवन का प्रचलन बढ़ता जा रहा है ।
उन्होंनें कहा कि एक टीम गठित कर इस प्रकार के प्रतिष्ठानों तथा चलती गाड़ियों व ढाबों के सामने खड़ी कारों में मदिरा परोसने के कार्य पर रोक लगाई जाए ताकि लाखों रुपए सालाना शुल्क देकर लाइसेंस प्राप्त करने वाले मेरठ बार ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों का व्यापार प्रभावित न हो और साथ ही सरकार को भी राजस्व की हानि ना हो। इस मौके पर मेरठ बार ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंघल, महासचिव नवीन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष प्रशांत जैन, संरक्षक विपुल सिंघल, सुबोध गुप्ता, राहुल छाबड़ा, अमित चांदना, दीपांशु ढींगरा, मुनेंद्र, संजीव कपूर आदि उपस्थित रहे।

बताते हैं कि जिलाधिकारी एसएसपी और आबकारी अधिकारियों को बीते दिवस अलग अलग ज्ञापन देकर अपनी शिकायतों पर कार्रवाई का आग्रह किया है। कानून का पालन और सबको न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मेरठ बार ओनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि वो इस बारे में आबकारी अधिकारियों को निर्देश देंगे तो एसएसपी ने कहा कि सड़कों पर शराब पिलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन कुछ लोगों की मौखिक जानकारी अनुसार आबकारी अधिकारी बिना बार लाइसेंस वाले होटलों के संचालकों पर कार्रवाई करने के मामले में कोई ठोस आश्वासन नहीं दे पाए। आज किसी व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना के अनुसार यह जो नाम हंसराज इंडाना बार के पीछे सिंह फ्रेंश चिकन इंडाना बार के पीछे सिंह फ्रेश चिकन दिल्ली रोड एलएफसी चिकन मिमहेंस अस्पताल के पास चिली पंजाब बॉबे बाजार मिर्ची सेठ शर्मा नगर भाई जी चाप शर्मा नगर बाउंडी रोड पर 22 बी और ओलिविया, बॉबे बाजार में वाइट हाउस और इंप्रेस कोर्ट, बेगमपुल पर ग्रीन करनैल और लॉयन, आबूलेन पर स्लॉट रूडकी रोड पर थर्ड माइल स्टोल दिल्ली रोड पर मयूर आदि वॉटसएप ग्रुप पर प्रसारित हो रहे है इनके यहां बिना लाइसेंस के शराब परोसे जाने की बात कही गई है। हम ना इससे सहमति और ना ही असहमति व्यक्त करते हैं।

इसलिए सही क्या गलत क्या यह देखना आबकारी अधिकारी का काम है। जांच कराकर यह वॉटसएप पर जारी सूची में जो नाम शामिल है तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मगर एक बात जरूर है कि दारू पीकर सड़क पर हंगामा करने वालों और उसके लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसा आम जनता का मानना है और इससे हर जागरूक मैं समझता हूं सहमत होगा। यह सूची पुलिस अधिकारियों को भी भेजी गई है।

Share.

About Author

Leave A Reply