Monday, December 23

ऑनलाइन हथियारों की तस्करी करने वाले गिराहे के पांच बदमाश गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 मई (प्र)। ऑनलाइन हथियारों की तस्करी करने वाले गिराहे के पांच बदमाशों को लोहियानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पांचों बदमाश यूनिवर्सिटी रोड स्थित एक होटल में हथियारों की सौदोबाजी कर रहे थे।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पांचों बदमाश अनिल मरिंडा गिरोह से जुड़े है। इनकी मदद करने में एक दारोगा का नाम भी प्रकाश में आया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिस्टल, दो तमंचे व एक बंदूक बरामद की है।
पुलिस के अनुसार नितिन कौशिक उर्फ मोनू पुत्र विपिन कुमार शर्मा निवासी ई-ब्लाक हाईड्रिल कालोनी शास्त्रीनगर अपने साथियों के साथ मिलकर एनसीआर में हथियारों की सप्लाई करता है।

पूछताछ में सामने आया कि नितिन कौशिक हथियारों की ऑनलाइन बुकिंग करता है। इसके बाद अपने साथियों से इनकी सप्लाई कराता है। यह पांचों बदमाश अनिल मरिंडा गिरोह व ग्रुप 315 से भी जुड़े है। लोहियानगर पुलिस को सूचना मिली कि यूनिवर्सिटी रोड स्थित एक होटल में हथियारों की सौदेबाजी चल रही है।

पुलिस ने होटल में दबिश देकर नितिन कौशिक सहित अरूण कुमार पुत्र किशनलाल निवासी गांव बडला कैथवाडा थाना मुंडाली, रोबिन जाटव पुत्र सुभाष चंद जाटव निवासी गांव शोभापुर थाना कंकरखेडा, दीपांशु चौहान पुत्र तेज सिंह निवासी प्रवेश विहार गली नंबर-10 थाना मेडिकल, आकाश कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी गढ़ रोड गांव सिसौली थाना मुंडाली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिस्टल, दो तमंचे, एक बंदूक व दो कारतूस बरामद किए है। बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाला तो नितिन कौशिक पर छह, अरुण कुमार व रोबिन जाटव पर दो-दो मुकदमें दर्ज है।

Share.

About Author

Leave A Reply