मेरठ, 27 मई (प्र)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मेरठ ब्रांच एवं मेरठ कैंसर हॉस्पिटल एवं शहर के विद्यालयों अध्ययन स्कूल, गुरुदेव डिफेंस स्कूल, आईआईएमटी विश्विद्यालय, सिटी वोकेशनल स्कूल, डीएवी स्कूल आदि के संयुक्त तत्वावधान में 31 मई को प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक तंबाकू से होने वाली विभिन्न गंभीर बीमारियों एवं तंबाकू कैसे छोड़े जैसे विषयों पर जनमानस को जागरूक करने हेतु मिनी मैराथन (10 किमी) का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः 5 बजे मैराथन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक सूर्यप्रकाश टोंक हरी झंडी दिखाकर करेंगे।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन एवं सचिव डॉ. तरुण गोयल ने कहा कि लगभग 10 किमी की यह मिनी मैराथन पुलिस लाइंस स्थित सर्किट हाउस से प्रारंभ होकर कैलाश प्रकाश स्टेडियम, कमिशनरी चौराहा, माल रोड, गांधी बाग टैंक चौराहा, मैसोनिक लॉज, जीरो माइलस्टोन शिवाजी स्मारक, मेट्रो हॉस्पिटल, क्रिस्टल पैलेस होटल, मेरठ कॉलेज, आरजी कॉलेज बच्चा पार्क होते हुए फिर आईएमए हॉल पर समाप्त होगी। उक्त कार्यक्रम में शहर के गणमान्य चिकित्सक, सामाजिक संस्थाएं, नागरिक, विभिन्न खेलों से संबंधित खिलाड़ी एवं स्कूल के बच्चे भाग लेंगे। मेरठ कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. उमंग मित्थल ने बताया कि दौड़ के समापन स्थल आईएमए हॉल पर दौड़ उपरांत एक गोष्ठी का आयोजन रहेगा जिसमे विशेषज्ञों द्वारा तंबाकू से होने वाले भयावह परिणामों के प्रति बताया जाएगा, तंबाकू की आदत से छुटकारा पाने के लिए मनोचिकित्सक द्वारा विशेष टिप्स प्रदान किए जाएंगे साथ ही तंबाकू का सेवन त्याग चुके कुछ लोगों के अनुभव साझा किए जाएंगे। इस गोष्ठी को डॉ. उमंग मित्थल, डॉ.वी. एन. त्यागी, डॉ. सम्यक जैन एवं डॉ. राहुल बंसल संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर हिमांशु गोयल ने बताया आयोजन के लिए अभी तक लगभग 1000 से ऊपर रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके हैं, जिसमे मेरठ महानगर के अलावा आसपास के जिलों एवं विभिन्न राज्यों के धावक दौड़ में हिस्सा लेंगे, उन्होंने बताया की झांसी से एक आठ साल का बच्चा अपने कोच के साथ पहुंच रहा है जिसने 1600 मीटर 5.32 मिनट का रिकॉर्ड बनाया है इसके अलावा अन्य जिलों जैसे अलीगढ़, बागपत, हापुड़, पानीपत, देहरादून, कपूरथला, पुणे आदि के धावको ने पंजीकरण कराया है एवं पहुंच भी रहे हैं।
उन्होंने बताया की मुख्य दौड़ 10 किमी की होगी एवं सर्किट हाउस के बाहर से ठीक 5 बजे प्रारंभ होगी, दौड़ने वाले प्रतिभागियों को उम्र की कैटेगरी के अनुसार कलर कोडेड चेस्ट नंबर वितरित किए जाएंगे चेस्ट नंबर एवं कैप वितरण के लिए सर्किट हाउस के बाहर लगभग 7 काउंटर लगाए जाएंगे एवं चेस्ट नंबर और कैप वितरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रातः 4 बजे से आरंभ होगा। प्रतिभागियों को आयु अनुसार ग्रुप्स में थोड़े थोड़े अंतराल के बाद छोड़ा जाएगा, उदाहरण के तौर पर 35 से 60 वर्ष उम्र के प्रतिभागियों को पहले छोड़ा जाएगा उनके 10 मिनट बाद 25 से 35 आयु वर्ग के प्रतिभागी छोड़े जाएंगे एवं उनके 10 मिनट बाद 7 से 25 आयु वर्ग के प्रतिभागीयों को छोड़ा जाएगा।
