मेरठ 31 जनवरी (प्र)। मुंडाली में कारोबारी के पड़ोसी और पूर्व कर्मचारी ने ही डकैती कराई थी। डकैती के मामले में एक महिला समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस ने इनके पास से करीब 1.05 लाख रुपये नकद और कुछ जेवरात बरामद किए हैं। अभी पांच अन्य बदमाश और मुख्य आरोपी जहांगीर के पड़ोसी अय्याब की तलाश जारी है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी/डीआईजी डॉ. विपिन ताडा और एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया, मुंडाली में कारोबारी जहांगीर के घर 20 जनवरी की रात बदमाशों ने 15 लाख की डकैती को अंजाम दिया था।
खुलासा हुआ जहांगीर के पड़ोसी साकिब उर्फ अंडा की भूमिका संदिग्ध है। साकिब से पूछताछ हुई तो पता चला कि उसका दोस्त अय्याब जहांगीर की फैक्ट्री में काम करता था। अय्याब को जहांगीर की जमीन बिक्री का पता था। ऐसे में साकिब व अय्याब ने मोहसिन, इकदाद निवासी गाजियाबाद, नासिर, सलीम, दिलशाद, रिहान, शाका, तसलीम के साथ मिलकर वारदात की।
20 जनवरी को मुंडाली गांव में मोतियों का कारोबार करने वाले जहांगीर के घर दस बदमाशों ने धावा बोला था। बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर करीब आठ लाख रुपये की डकैती डाली थी। बृहस्पतिवार देर रात मुंडाली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश नासिर आशिक और इकदाद पकड़े गए। मुठभेड़ में दोनों के पैर में पुलिस की गोली लग गई। इनके पास से लूटी गई ज्वेलरी, 63 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल और दो तमंचे बरामद हुए। किठौर पुलिस ने भी इस मामले में वांछित बदमाश मोहसिन को गिरफ्तार किया जो मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके पास से 30 हजार नकद, टीवीएस राइडर बाइक और तमंचा मिला। वहीं अय्याब के साथी साकिब उर्फ अंडा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों घायल बदमाशों को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।

इनकी हुई गिरफ्तारी
- मोहसिन निवासी ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद। 2. साकिब उर्फ अंडा मुंडाली (पड़ोसी) 3. नासिर उर्फ आशिक धौलाना, हापुड़ 4. इकदाद, मुरादनगर 5. सितारा सरूरपुर
ये आरोपी फरार: सलीम, दिलशाद, अय्याब, रिहान, शाका उर्फ राहत और तसलीम फरार हैं।
पांचों गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।
जेवरात बेचने को तसलीम ने अपनी भाभी सितारा की मदद ली। उसे झुमके देने का लालच दिया। इसके बाद कुछ जेवर लेकर बागपत में सर्राफ के पास भेजा। पुलिस ने सितारा को भी गिरफ्तार किया है। छह आरोपियों की तलाश में टीम को लगाया है। सितारा ने बताया उसे लालच में लेकर देवर ने यह काम कराया था। उसे शुरू में बताया गया कि दोस्त के जेवरात हैं।
