Saturday, July 27

बाल सदन में डॉ. जेपी गोयल की आत्मा की शांति के लिए हुई शोकसभा, वक्ताओं ने उनके कार्यो की सराहना करते हुए स्व. गोयल को याद किया

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 05 दिसंबर (विशेष संवाददाता)। जीवनभर शिक्षा के क्षेत्र में जाना माना नाम रहे माध्यमिक भौतिकी, संख्यात्मक भौतिकी, पीएमटी जैसी चर्चित पुस्तकों के लेखक डॉ. जेपी गोयल की आज लाला रामानुज दयाल वैश्य बाल सदन के सभागार में बाल सदन और तिलक पुस्तकालय व वाचनालय द्वारा संयुक्त रूप से शोकसभा का आयोजन किया गया। सांय 4 बजे डॉ. जेपी गोयल के पुत्र जाने माने चिकित्सक डॉ. संजय गोयल व पुत्र वधु डा0 निशी गोयल आदि की मौजूदगी में शोकसभा में तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के अध्यक्ष रोटेरियन गजेंद्र सिंह धामा एडवोकेट बाल सदन के अध्यक्ष विनय गुप्ता, सचिव हर्षवर्द्धन बिटटन एडवोकेट, तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव चौधरी यशपाल सिंह, संरक्षक और पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई, कोषाध्यक्ष अशोक मांगलिक, शिक्षाविद डॉ. कर्मेंद्र सिंह, रवि मेहरोत्रा एडवोकेट, मजीठियां बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई, भाजपा नेता अंकित चौधरी शक्ति राज सिंह एडवोकेट देवीशरण सिंह एडवोकेट अर्जन सिंह राखरा एडवोकेट कोमल सिंह नरेन्द्र मलिक एडवोकेट डा0 एसपी मित्तल दुलीचंद उपाध्याय मैडम दिव्या गुप्ता आदि ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए परमपिता परमात्मा से उन्हें अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की गई। बताते चलें कि 89 वर्षीय डॉ. जेपी गोयल का नौ नवंबर को निधन हो गया था।


वह आर्य समाज रोटरी क्लब सहित अनेक संस्थाओं से जीवनभर जुड़े रहे तथा तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव व बाल सदन के अध्यक्ष के रूप में इन संस्थाओं से जुड़कर जरूरतमंदों की मदद और बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध कराई। यहां सभी ने उनके द्वारा जीवनभर किए कार्यों की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि उनके पुत्र डॉ. संजय गोयल व उनके परिवार के सदस्य दोनों संस्थाओं के हित में काम करते हुए जरूरतमंदों को कभी निराश नहीं करेंगे। सभा के अंत में दो मिनट का मोन रख स्वर्गीय डा0 जेपी गोयल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा इससे पूर्व सभी उपस्थितितों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। शोक सभा के आयोजन में हर्ष स्वरूप शर्मा एसके श्रीवास्तव प्रमोद कुमार अभय सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

चौधरी यशपाल सिंह सचिव डा0 संजय गोयल व डा0 निशी गोयल कार्यकारिणी सदस्य बने
शोक सभा उपरांत तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह धामा एडवोकेट के द्वारा एक प्रस्ताव रखा गया जिसमें कार्यवाहक सचिव चौ0 यशपाल सिंह को पूर्णरूप सचिव तथा डा0 संजय गोयल एवं डा0 निशी गोयल को कार्यकारिणी सदस्य बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया जो सर्वसम्मति से पास हुआ।

Share.

About Author

Leave A Reply