Saturday, September 7

 प्राथमिक विद्यालय रजपुरा में छात्रा की बेरहमी से पिटाई

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 जुलाई (प्र)। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में ज्यादातर ऐसे परिवारों के बच्चे ही पढ़ने आते है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती। इन बच्चों को शासन स्तर से सभी तरह की सुविधाएं भी दी जाती है, जिससे स्कूलों में छात्रों की संख्या में इजाफा होता रहे। लेकिन स्कूलों के शिक्षकों का वहशियाना व्यवहार बच्चों को स्कूल से दूरी बनाने के लिए मजबूर कर रहा है। उच्च प्राथमिक विद्यालय रजपुरा की कक्षा सात में पढ़ने वाली एक छात्रा को शिक्षिका ने केवल इसलिए बेरहमी से पीट दिया क्योंकि छात्रा द्वारा बारिश के पानी की छींटे अध्यापिका पर गिर गई थी।

छह दिन पहले यानी 18 जुलाई को उच्च प्राथमिक विद्यालय रजपुरा की कक्षा सात में पढ़ने वाली जीविका को स्कूल की ही सहायक अध्यापिका अंजू यादव ने बेरहमी से पीटा था। इससे बच्ची की पीठ पर नील पड़ गए और वह कक्षा में ही रोने लगी थी। बच्ची ने पिटाई के बाद घर जाकर अपने पिता देवेंद्र को सारी घटना की जानकारी दी। इसके बाद अगले दिन बच्ची के पिता भी स्कूल में पहुंचे और शिक्षिका द्वारा बच्ची की पिटाई पर नाराजगी जताई। बताया जा रहा है इस परिवार के तीन बच्चे इसी स्कूल में पढ़ रहें है। लेकिन छात्रा जीविका की पिटाई के बाद पिता ने अपने बाकी बच्चों को भी स्कूल से निकालने की बात कही है।

सूचना के बाद स्कूल में घटना की जानकारी लेने पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने पिटाई करने वाली शिक्षिका से पिटाई को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही परिजनों द्वारा शिकायत करने पर कार्रवाई की भी बात कही थी। बताया जा रहा है मामले के तूल पकड़ने के बाद आरोपी शिक्षिका ने बच्ची को 20 रुपये देकर अपना मुंह बंद रखने को भी कहा जो और भी शर्मनाक है।

रजपुरा खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि प्रकरण मेरे संज्ञान में है, लेकिन बच्ची के पिता ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है। यदि वह लिखकर देते है तो शिक्षिका के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जरूर की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply