Monday, December 23

ब्रेन हेमरेज से ग्रसित युवती ने 11वीं मंजिल से कूदकर दी जान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

ग्रेटर नोएडा 28 अक्टूबर। सूरजपुर थानाक्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली 23 वर्ष की एक युवती की आज सुबह इमारत की 11वीं मंजिल स्थित उसके फ्लैट से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार युवती काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज सुबह थाना पुलिस को सूचना मिली कि पुलमारिया गार्डन हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती अरोमा पुत्री सुशील गुप्ता की 11वीं मंजिल स्थित उसके फ्लैट से नीचे गिरने की वजह से मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवती के फ्लैट की रसोई की खिड़की टूटी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है की युवती ने अपने फ्लैट से कूदकर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया की युवती पूर्व में बेंगलुरु में पढ़ाई कर रही थी, वहां पर मानसिक तनाव के चलते वह ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर आ गई। उन्होंने बताया कि युवती का उपचार दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

 

Share.

About Author

Leave A Reply