Friday, August 1

कूड़े की चिंगारी से गोदाम में लगी आग, 15 लाख का शटरिंग का सामान जला

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 25 अप्रैल (प्र)। सदर बाजार थाना क्षेत्र में गत शाम एक गोदाम में भीषण आग लग गई। जैन मार्बल्स वाली गली में स्थित राहुल जायसवाल के शटरिंग सामान के गोदाम में यह हादसा हुआ। गोदाम के पीछे स्थित कोठी के कूड़े में लगी आग की चिंगारी से यह आग फैली।
शाम करीब 5 बजे गोदाम से धुआं निकलना शुरू हुआ। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग और भड़क गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और गोदाम मालिक राहुल को सूचित किया।
गोदाम में बल्ली, चाली और संधली जैसा शटरिंग का सामान रखा था। आग इतनी भयानक थी कि आसपास रहने वाले लोगों को अपने घर खाली करने पड़े। दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में गोदाम में रखा करीब 15 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग के अधिकारी आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रहे हैं।

राहुल जायसवाल ने बताया कि गवाहों के अनुसार, पीछे की कोठी में जल रहे कूड़े की चिंगारी से यह आग लगी। घटना का पता चलते ही सदर बाजार व्यापार संघ के महामंत्री सुनील दुआ और अन्य व्यापारी मौके पर पहुंच गए। उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में व्यापार संघ के पदाधिकारी पीड़ित व्यापारी के साथ खड़े हैं। हालांकि अभी आग लगने की स्पष्ट वजह का पता चल नहीं सका है। लेकिन उसका पता लगाया जा रहा है। यदि कूड़े में लगी आग की चिंगारी से गोदाम में आग लगी है तो इसकी भी शिकायत की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply