मेरठ 14 मई (प्र)। लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी और दोनों संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्षों ने मुलाकात की। राज्यसभा सदस्य, व्यापारी नेताओं व व्यापारियो ने दावा किया कि सेंट्रल मार्केट से जुड़े सभी विषय रखे गए। मुख्यमंत्री ने सर्वोच्य न्यायालय के आदेश संबंध में कोई सकारात्मक मार्ग निकालने का आश्वासन दिया।
संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बताया कि 35 साल पूर्व सेंट्रल मार्केट का निर्माण आवास विकास के द्वारा किया गया। इस दौरान गृहस्वामियों ने लोगों की सहूलियत के लिए छोटी छोटी दुकानें खोलीं। अब यह शहर का प्रमुख बाजार बन गया है। इस कार्यकाल में अब जागृति विहार से मेडिकल क्षेत्र के लिए भी यह प्रमुख बाजार है। समाज हित में इस क्षेत्र की एक भी दुकान को नहीं तोड़ा जाना चाहिए। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि अगर दुकानें तोड़ी गई, तो व्यापारियों के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।
इन व्यापारियों का पूरा परिवार दुकानों पर ही आश्रित है। ऐसे में दुकानों को नहीं तोड़ा जाना चाहिए राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सीएम को सेंट्रल मार्केट से जुड़े विभिन्न दस्तावेज साँप
वाजपेयी ने बताया कि सीएम ने आश्वासन दिया है कि अधिकारियों से बातचीत कर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के संदर्भ में कोई रास्ता निकालने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान संयुक्त व्यापार संघ संरक्षक बिजेंद्र अग्रवाल, महामंत्री संजय जैन सेंट्रल मार्केट से किशोर वाधवा, राजीव गुप्ता, रजत, संदीप अग्रवाल आदि रहे।
मेरठ सिद्ध रूप से बनेगा स्वर्ण मंडी, सीएम ने दिया आश्वासन
बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया की फैक्टरी फ्लेटेड कांप्लेक्स और ज्वेलरी पार्क का मेरठ में निर्माण हो रहा है। व्यापारियों को सस्ती दरों पर जमीन उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि सीएम से मुलाकात के बाद यह तय हो गया है कि प्रमाणिक रूप से मेरठ अब स्वर्ण मंडी के रूप में विकसित होगा। वेदव्यासपुरी में सस्ती दरों पर भूमि आवंटन का विषय भी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सीएम के सामने प्रमुखता से रखा जिस पर सीएम ने आश्वासन भी दिया। बुलियन अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल और ऋषभ माहेश्वरी ने जीएसटी संबंधित विभिन्न आंकड़े बताए ।
