मेरठ 03 मई (प्र)। बीएसए आशा चौधरी ने लापरवाह शिक्षक-शिक्षिकाओं के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया है। औचक निरीक्षण में विद्यालय बंद मिलने पर इंचार्ज अध्यापक को निलंबित किया गया है। स्कूल का किराया जमा न करने वाली शिक्षिका को भी निलंबित कर दिया है। वहीं, अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। उधर, बीईओ रजपुरा सुरेंद्र सिंह को हटाकर परीक्षितगढ़ ब्लाक भेजा गया है। जबकि परीक्षितगढ़ के सुरेंद्र कुमार गोंड को रजपुरा में तैनाती दी गई है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीईओ सुरेंद्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था।
खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सरूरपुर कुसुम सैनी ने एक मई को प्राथमिक विद्यालय करनावल नंबर तीन का औचक निरीक्षण किया था। उन्हें निरीक्षण में स्कूल तीन दिन से बंद मिला। बीईओ ने इंचार्ज अध्यापक कपिल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट बीएसए को भेजी। जिसमें इंचार्ज अध्यापक को बिना किसी सूचना के तीन दिन विद्यालय बंद रखने का दोषी पाया। बीएसए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अब इंचार्ज अध्यापक को निलंबित कर दिया । उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्केपुर से संबद्ध कर दिया। वहीं, प्राथमिक विद्यालय करनावल नंबर तीन के संचालन की व्यवस्था के लिए बीईओ सरूरपुर को दिन से अनुपस्थित मिलीं। दोनों से जवाब आदेश जारी किए हैं।
प्राथमिक विद्यालय बागपत गेट नंबर- किराए के भवन में चल रहा है। विद्यालय की इंचार्ज अध्यापिका दीपाली ने विद्यालय प्रबंध समिति का खाता अपने नाम नहीं कराया। इस कारण भवन स्वामी को विद्यालय के किराए का भुगतान न करने का दोषी माना है। जिस पर शिक्षिका को निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय कुंडा से संबद्ध किया गया है। वहीं, इस मामले की जांच के लिए बीईओ मुख्यालय को नामित किया गया है।
बीएसए ने गत तीन अप्रैल को प्राथमिक विद्यालय दिलावरा व प्राथमिक विद्यालय शाहपुर जैनपुर विकास क्षेत्र रोहटा का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय दिलावरा उत्तर कुमार छह दिन से अनुपस्थित मिले थे। वहीं, उनकी पत्नी रीना मलिक भी प्राथमिक विद्यालय शाहपुर जैनपुर से छह दिन से अनुपस्थित मिलीं। दोनों से जबाव मांगा गया। जवाब संतोषजनक न होने पर प्रधानाध्यापक व पत्नी की छह दिन की वेतन कटौती एवं दो वेतन वृद्धि अस्थायी प्रभावी से रोकी गई। इंचार्ज अध्यापिका सविता की आगामी वेतन वृद्धि रोक दी गई है। उनको सादी कापी में उपस्थिति लेने का दोषी पाया गया है।
कक्षा में सो रही शिक्षिका की भी वेतन वृद्धि रोकी
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो के मामले में भी बीएसए ने कार्रवाई की है। उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णपुरी नगर क्षेत्र में कार्यरत सहायक अध्यापिका शबिस्ता सुल्ताना की पिछले दिनों कक्षा में सोते हुए वीडियो प्रसारित की गई थी। स्पष्टीकरण मांगा गया। यह स्पष्टीकरण प्राप्त करने के बाद शिक्षिका की आगामी वेतन वृद्धि रोक दी गई है। इसके अलावा बीएसए आशा चौधरी के निर्देश पर नवीन नामांकन में वृद्धि करने के लिए अभियान चल रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी ग्रामीण द्वारा ग्राम सोलाना में अमान्य रूप से चल रहे रायल पब्लिक स्कूल, मदरसा इस्लामिया अरबिया फैजुल इस्लाम तथा मदरसा इस्लामिया इस्लाम फारूकिया को नोटिस देकर बंद कराया गया। वहीं, मदरसे व विद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को निकटतम परिषदीय विद्यालय में प्रवेश के निर्देश दिए गए।