Saturday, September 7

सस्ता न्याय और जरूरतमंदों की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है अधिवक्ता रामकुमार शर्मा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 14 फरवरी (प्र)। हमारी सरकार आम आदमी को मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराने के साथ साथ सस्ता और सुलभ न्याय समय से दिलाने के लिए भी प्रयासरत नजर आ रही है लेकिन ऐसा संभव पूर्ण रूप से हो नहीं पा रहा है इसके पीछे एक नहीं अनेकों कारण है अगर वो गिनाये जाए तो कई घंटे लग जाएंगे लेकिन एक अच्छी बात भी नजर आ रही है कि वरिष्ठ अधिवक्ता जीएस धामा आदि कुछ पुराने और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ साथ नये युवा अपनी मेहनत और लगन से कुछ ही समय में न्याय के क्षेत्र में बड़ा अनुभव प्राप्त कर चुके राम कुमार शर्मा एडवोकेट जैसे अधिवक्ता भी सक्रिय है।

बताते है कि मामला न्यायलय से संबंध हो या प्रशासन अथवा पुलिस से नागरिकों को राहत दिलाने का। जरूरतमंद व्यक्तियों और खिलाड़ियों की सरकार से संबंध समस्याओं के समाधान का वो पात्र व्यक्तियों से मिलकर अथवा मोबाइल पर लाइव कर दिलाने का कार्य श्री रामकुमार शर्मा द्वारा किया जा रहा है। पूछने पर फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य शिक्षा और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय संजय कुमार का कथन है कि अधिवक्ता रामकुमार सर्वगुण संपन्न कहे जा सकते है। क्योंकि जो उनके पास चला गया उसकी समस्या का समाधान किसी न किसी प्रकार से हर हाल में हो ही जाना है।

निम्बस नामक संस्था से जुड़कर साक्षरता और पठन पाठन को बढ़ावा देने में अग्रणी रामकुमार शर्मा जितना दिखाई देता है समाज के हर क्षेत्र में जहां उनकी आवश्यकता हो खड़े नजर आते है। कुछ लोग कहते है कि शर्मा जी महंगे वकील है तो ज्यादातर लोग जो उनके संपर्क में आये उनका कहना है कि वो तो अगर व्यक्ति कुछ देने लायक नहीं है तो बिना मेहनताना लिये भी आगे बढ़कर मदद करने को तैयार रहते है। कुल मिलाकर उनके जानने वाले सहयोगी और मित्र तथा जो एक बार साफ मन से इनसे मिल ले वो अधिवक्ता रामकुमार शर्मा की खुबियां गिनाने और उनकी प्रशंसा करने से नही चूकता। उनके मित्र कहते है कि वो एक सरल स्वभाव व्यक्ति है वो वक्त पड़ने पर किसी की मदद करने हेतु समय अनुसार दबंग बनने में भी पीछे नहीं रहते मकसद एक ही होता है कि जरूरतमंद व्यक्ति की समस्या का समाधान हो मामला चाहे कहीं का व किसी भी क्षेत्र का हो।

निम्बस व इस्कॉन सहित समाज में शैक्षिक धार्मिक और अन्य संस्थाओं से जुड़े रामकुमार शर्मा अपने प्रयासों से शैक्षिक धार्मिक और मनोरंजक आयोजनों में भी पूर्ण योगदान देने में भी अग्रणी भूमिका निभाते नजर आते है। कुल मिलाकर ये कह सकते है कि वर्तमान समय के हिसाब से शर्मा जी हरफन मौला पूर्ण सर्वगुण संपन्न व्यक्तित्व के स्वामी है।

Share.

About Author

Leave A Reply