Tuesday, October 14

कोरोना को लेकर मेरठ में अलर्ट जारी, सीएमओ ने जारी की गाइडलाइन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 मई (प्र)। पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद और नोएडा में कोविड के मरीज आने के बाद मेरठ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। मेरठ सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने सभी अस्पतालों, लैब्स और डॉक्टरों को कोविड के लिए तैयार रहने का निर्देश जारी किया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने अस्पतालों को टेस्टिंग, ट्रैकिंग और उपचार संबंधी दिशा निर्देश दिए हैं। संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए अस्पतालों को विभिन्न व्यवस्थाओं को पूर्ण करना होगा। ऑक्सीजन प्लांट, जांच केंद्रों के साथ अस्पतालों को मास्क, पीपीई किट, ग्लब्ज आदि की व्यवस्था करने के लिए आदेश दिए हैं।

सीएमओ अशोक कटारिया ने मेडिकल कॉलेज, पीएल शर्मा अस्पताल, महिला चिकित्सालय, सुभारती मेडिकल कॉलेज, एनसीआर मेडिकल कॉलेज, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरीय स्वास्थ्य केंद्र, आईएमए, नर्सिंग होम एसोसिएशन, निजी पैथोलॉजी, निजी चिकित्सकों को दिशा निर्देश दिए हैं।

सीएमओ ने बताया कि देश, प्रदेश में कोरोना के कुछ केस मिले हैं। लेकिन मेरठ में अभी कोई केस नहीं मिला है। लेकिन कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन आई है उसको हम लोग फॉलो करा रहे हैं।
मेरठ में सभी ऑक्सीजन प्लांट तैयार रहें इसका निर्देश जारी किया है। अस्पतालों को सारी व्यवस्थाएं, कोविड की जांच और उपचार के लिए तैयार रहने को कहा है। जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश भी दिया है।

सीएमओ ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत सभी मरीजों को इलाज मिल सके इसको भी बताया गया है। अभी जिले में कोई मरीज नहीं आया है। लेकिन हम पिछली तैयारियों को ही मेंटेन कर रहे हैं। हमारे पास 17 ऑक्सीजन प्लांट, 2000 ऑक्सीजन कंसट्रेटर लगभग इतने ही ऑक्सीजन सिलिंडर हैं।

सीएमओ ने कहा कि कोविड के नए वेरियंट में भी लक्षण वही खांसी, जुकाम और बुखार का है। इनके मरीजों की गंभीरता से जांच और इलाज कराया जाएगा। मेरी लोगों से अपील है कि जिन्हें भी खांसी जुकाम बुखार है तो मास्क पहनें। दूसरे उनसे मिलते हैं तो मास्क पहनें ताकि उससे बच सकें।

इसके अलावा गर्मी, हीटस्ट्रोक से बचने के लिए भी तैयारी हो चुकी है। हीट स्ट्रोक 40 डिग्री से ऊपर आएगा तो उसे मानेंगे। अस्पतालों, दफ्तरों में हमने
ओआरएस कॉर्नर तैयार किए हैं। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में कोल्ड रूम बनाए हैं। पेरासिटामोल टेबलेट भी रखी गई हैं।

ये बरतें सावधानी

  • बच्चे और बड़े पालतू जानवरों से दूर रहें।
  • बच्चों को अगर गोद में लें तो मास्क पहनकर लें।
  • खांसते छीकते वक्त मुंह को टिशू पेपर से ढकें और टिशू को तुरंत डस्टबिन में डालें।
  • कोविड के लक्षण मिलने पर घर से बाहर जाने वाले लोग घर में रहने वालों से अलग सोएं।
  • कोविड के लक्षण मिलने पर अलग बर्तनों का प्रयोग करें।
  • बीमार व्यक्ति अगर मास्क नहीं पहन सकता तो उसके पास जाने वाले मास्क पहनकर जाएं।
  • सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करें, हाथ धोएं।
  • घर में जिस स्थान पर सभी लोग एक साथ बैठते हैं, वहां हवा का प्रवाह अच्छा होना चाहिए।

भोजन में करें इन चीजों का प्रयोग

  • प्रोटीन युक्त सोयाबीन, दालों का नियमित सेवन करें।
  • फलों में अनन्नास, संतरा, आयरन के लिए सेब, पोटेशियम के लिए केले का सेवन करें।
  • योग और हल्का फुल्का व्यायाम नियमित रूप से करते रहें।
  • घर में ताजा पके हुए भोजन का सेवन करें।
Share.

About Author

Leave A Reply