मेरठ 27 मई (प्र)। चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में नौ मई को स्थगित एनईपी एवं ट्रेडिशनल कोर्स की परीक्षा की नई तिथि तय हो गई हैं।
केवल यूजी एनईपी के स्थगित पेपर 19 जून और बाकी सभी ट्रेडिशनल कोर्स की परीक्षाएं चार जून को पूर्व निर्धारित केंद्र एवं पालियों में होंगी। नौ मई को ही स्थगित प्रोफेशनल कोर्स की तिथियां विवि पहले ही जारी कर चुका है। विवि ने छात्रों को वेबसाइट पर जारी नई तिथियों के अनुसार ही परीक्षा में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।
अंतिम सेमेस्टर और वर्ष के नंबर भेजें कॉलेज
37 वें दीक्षांत समारेाह की तैयारियों के लिए विवि ने यूजी-पीजी में अंतिम सेमेस्टर एवं अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल एवं वायवा के अंक तत्काल अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। विवि के अनुसार दीक्षांत में मेडल देने के लिए मेरिट तैयार होनी है। विवि के अनुसार कॉलेज तीन दिन में ये अंक निर्धारित पोर्टल पर अपलोड कर दें ताकि परिणाम जारी किए जा सकें।
विवि ने जारी किए परिणाम
विवि ने बीए एवं एमएससी बॉयोटेक तृतीय सेमेस्टर के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र आज से विवि वेबसाइट से ये परिणाम देख सकते हैं।
जुलाई में होंगे बीएड प्रथम वर्ष के प्रैक्टिकल
विवि से संबद्ध मेरठ मंडल के बीएड कॉलेजों में प्रथम वर्ष के प्रैक्टिकल जुलाई में शुरू होंगे। विवि ने सोमवार को प्रथम वर्ष के प्रैक्टिकल के लिए निर्देश जारी कर दिए। विवि ने कॉलेजों से सभी छात्रों को सूचित करने को कहा है। विवि के अनुसार प्रैक्टिकल के लिए कॉलेजवार कार्यक्रम अलग से जारी होगा।