Sunday, December 22

यूपी के 50 जिलों में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी की अलर्ट, मेरठ में पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 जनवरी (प्र)। यूपी में 50 जिलों में घने कोहरे और सर्दी का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. बीते 24 घंटे में मुरादाबाद सबसे ठंडा रहा. वहीं, मेरठ में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी की मियाद 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. वहीं मेरठ में आज हल्की धुंध है। इससे पहले रात में हल्का काेहरा छाया रहा। आज तड़के न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में अधिकतम तापमान 16 डिग्री पहुंचने का अनुमान है। दोपहर में धूप खिल सकती है, हवा की स्पीड 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रहेगी। इससे पहले गुरुवार को शीत लहर जैसा मौसम रहा और दिन भर धूप नहीं खिली। वहीं सीबीएसई व अन्य बोर्ड के आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश है।

मेरठ व आसपास के जिलों में और भी सर्दी बढ़ने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने 50 जिलों में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है. सर्दी के चलते लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर होना पड़ा रहा है. बीते 24 घंटों में मुरादाबाद सबसे ठंडा जिला रहा. वहीं, लखनऊ में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी की मियाद 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई है.

इन जिलों में घने कोहरे का औरेंज अलर्ट
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल एवं (आसपास इलाकों में घना कुहरा होने की संभावना है।

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कोहरे की संभावना है.

इन जिलों में कड़ाके की सर्दी की संभावना
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में तीव्र शीत दिन होने की संभावना है।

Share.

About Author

Leave A Reply