Friday, November 22

शास्त्रीनगर में पुलिस की वर्दी फाड़कर आगजनी का प्रयास, 20 पर मुकदमा, पांच को जेल भेजा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 02 नवंबर (प्र)। दीपावली पर घर में दीपक जलाने आए दहेज हत्या के आरोपितों को पकड़वाने के लिए पहले पुलिस को सूचना दी। पीआरवी में बैठाकर पुलिस दो आरोपित व उनके एक दोस्त को थाने ले जाने लगी। मृतका के स्वजन व मोहल्ले के लोगों ने पुलिस से आरोपितों को छुड़ाने का प्रयास किया।

पीआरवी के आगे लेटकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज की वर्दी फाड़ दी गई। फैंटम पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी पीटा गया। आरोपितों के घर में आगजनी का प्रयास किया। कई थानों का पुलिस बुलाकर लाठीचार्ज किया गया और आरोपितों को सुरक्षित थाने लाया गया। पुलिस से मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

घटना दीपावली पर्व गुरुवार देर रात एक बजे के आसपास की है। कसेरू खेड़ा निवासी निशा वर्मा की शादी करीब छह महीने पहले पुराने के ब्लॉक निवासी बैंक कर्मी दीपक वर्मा से हुई थी। शादी के दो महीने बाद ही निशा का शव फंदे पर लटका मिला था। ससुराल वाले विवाहिता को मेडिकल ले गए,जहां डाक्टरों के मृत घोषित करते ही सभी फरार हो गए। विवाहिता के मायके वालों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

दहेज हत्या का मुकदमा लिखकर पुलिस ने पति दीपक, सास मंजू और ससुर देवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। निशा के जेठ और देवर फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी मांग परिजन कर रहे हैं। सभी घर का ताला जड़ फरार चल रहे हैं। गुरुवार देर रात दीपावली पर्व मनाने के लिए निशा का देवर, जेठ व अन्य परिवार के लोग अपने बंद मकान पर पहुंचे। इस दौरान निशा के मायके पक्ष के लोगों को उनके पड़ोस में रहने वाले युवक ने फोन करके बुला लिया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी।

बहसबाजी के बीच ही घर में आग लगाने की कोशिश की। मारपीट होने लगी। सूचना पाकर मौके पर डायल 112 की गाड़ियां पहुंच गर्इं और मामला शांत कराने की कोशिश की। पड़ोसियों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही। इस पर पुलिस के साथ बहस होने लगी। तभी लोग पुलिस से भिड़ गए। पुलिस पर पथराव करते हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए उनकी वर्दी फाड़ डाली।

एक युवक ने तमंचा निकालकर दारोगा पर फायर कर किया। पुलिस वालों ने भागकर जान बचाई। सूचना पाकर आसपास के थाना क्षेत्र से पुलिस बल व सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी सहित एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया। तमंचे से फायर, पथराव व मारपीट करने वाले सोनू वर्मा, अनुज वर्मा, सौरभ रस्तोगी, अहान शर्मा व विमलेश्वर को गिरफ्तार किया गया है।

नौचंदी थाने के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने नौचंदी थाने में पुलिस पर हमला करने वाले अनुज वर्मा, सोनू वर्मा, गौरव वर्मा, सौरभ रस्तोगी, अहान शर्मा, विमलेश्वर मिश्रा, मुकेश कुमार, देवेश शर्मा, विशाल मिश्रा, शिवा, नीशू गुर्जर, दीपक , काले समेत कई अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि जितेंद्र वर्मा ने सरकारी गाड़ी पर बैठे लोगों पर फायर किया। जिससे गोली दारोगा के लगते लगते बच गई। उन्होंने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की पहचान करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply