Friday, July 26

भाकिूय ने 17-सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील में किया प्रदर्शन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मवाना, 12 दिसंबर (प्र)। मवाना तहसील में गत दिवस किसानों ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया। दोपहर बाद एसडीएम व सीओ धरना स्थल पर पहुंचे और पदाधिकारियों से बिंदुवार वार्ताकर समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। लगभग 6 घंटे चला धरना एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद समाप्त हुआ।

तहसील परिसर में भाकियू के एनसीआर महासचिव नरेश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकजुट हुए। फसलों को नुकसान पहुंचा रहे बेसहारा पशुओं, विद्युत समस्या से निजात दिलाने, मवाना खुर्द बाइपास पर गांव भैंसा के समीप अंडरपास बनवाने, चीनी मिल में पिछले पांच वर्षों में रखे गए कर्मचारियों से ब्यौरा उपलब्ध कराने, सट्टा प्रदर्शन में की धांधली की जांच कराने, आदि सहित 17 मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।

ट्रैक्टरों से तहसील पहुंचे कार्यकर्ताओं ने परिसर में एसडीएम कार्यालय के पास सांकेतिक धरना देते हुए एसडीएम कक्ष के सामने ट्रैक्टर खड़ा कर दिया। धरने के दौरान उन्होंने ने कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर व कई बार ज्ञापन के माध्यम से उप जिलाधिकारी और शासन को बता चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त हुआ। इस दौरान गन्ना समिति सचिव प्रदीप कुमार,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सौवीर सिंह व ऊर्जा निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। धरने पर जिला प्रभारी धीरज, रमन सिंह, शेर सिंह, जगजीत सिंह, गुरमीज सिंह, जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी, टीटू, उदयवीर, सिंह, सरदार जज सिंह, मोमीन, डा. टीटू आदि कार्यकर्ता एवं किसान शामिल हुए।

Share.

About Author

Leave A Reply