मेरठ, 12 दिसंबर (प्र)। नेहरू रोड स्थित नेहरू एकाडेमी के बच्चों ने आज कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ में विद्यालय का वार्षिक खेल दिवस मनाया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों जैसे- 30मी0 रेस, 50मी0 रेस, 70मी0, 100मी0. 200मी0, 400मी0 रेस, लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, लेमन रेस, साइकिल रेस, बॉल कलैक्ट रेस, खो-खो, कबड्डी, रस्सी खींच, फुटबॉल रेस में अपनी प्रतिस्पद्धी दिखाई।
कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के सचिव विनीत मित्तल ने दीप प्रज्वलन के साथ करी। इस अवसर पर साहित्यलोक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुबोध गर्ग ने मशाल जलाकर व खेल भावना की ओध खिलाडियों को दिलाकर खेलों की शुरूआत करवायी। साथ ही प्रधानाचार्या प्रतिमा चौधरी द्वारा दीप प्रज्जवलन व विद्यालय संस्थापक श्री आई. सी. मित्तल जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।
कार्यक्रम की शुरूआत में अयान और सृष्टि द्वारा मशाल को लेकर मैदान में चक्कर लगाया, जिससे खेलों की शुरूआत हुई।
कक्षा प्री नर्सरी के बच्चों देव, मन्नु, राजा, कुनाल, मयान, नक्श व श्रेठ ने 30मी0 पुरूष रेस हुयी। इसके बाद कक्षा नर्सरी से बॉल कलैक्ट रेस की प्रस्तुती हुयी। कार्यक्रम को और आगे ले जाते हुए बच्चों द्वारा एक हरयाणवी डांस प्रस्तुत किया गया। 100मी0 पुरूष रेस की प्रस्तुती हुयी जिसमें कुलदीप, प्रादीन, सुमेर, राहुल, अतुल, अनमोल, जरबाब, वंश, जयन्त, फरीद मुकुल, पीयुष, साहिल व अमेय ने भाग लिया। इसके बाद 100मी0 महिला रेस में अनिया, दिपांशी, कुमकुम, टीना, प्रिया, वंशीका, जरनैन, फैजुम, डोली, माहिरा कोमल, तम्मना, नेहा, सगुन, व कनक ने भाग लिया। इसी प्रकार 200मी0 पुरुष रेस में अतुल, लक्की, हिमांशु, कार्तिक, साहिल, जरबाब, मुकुल व पीयुष ने भाग लिया तथा 200मी0 महिला रेस में अलिया, कनक, नैन्सी, प्रिया, सगुन, वंशिका, इकरा व कोमल ने भाग लिया। इसके बाद एक बैलून रेस करायी गयी जिसमें काजल, शिजा, अकांशा, अन्नया, दक्ष, अरनव, नैतिक ने भाग लिया। कार्यक्रम में थोड़ा और रंग भारते हुये एक डांडिया डांस प्रस्तुत किया जिसके साथ सभी बच्चों व मंचआसीन सभी अतिथि झूम उठे। इसके बाद एक 400मी0 पुरुष व 400मी0 महिला रेस में पुरुष वर्ग में दीपांशु, वंश, साहिल, अतुल, कुलदिप, लक्की, पीयुश, विश्वेन्द्र तथा महिला वर्ग से अनिया, कुमकुम, प्रिया, कनक, कीर्ती, कोमल वंशिका सगुन ने भाग लिया। इसके बाद एक लेमन रेस तथा एक फुटबॉल रेस का आयोजन हुआ जिससे सभी खूब मनोरंजित हुये। कार्यक्रम के बाद सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया तथा विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिया गया।