Sunday, December 22

सीएबी में प्रथम महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएबी और सहारनपुर ने जीते मैच

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 07 फरवरी (प्र) छावनी परिषद द्वारा संचालित सीएबी इण्टर कालेज के मैदान पर चल रहे प्रथम महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ कैंट बोर्ड के सीईओ ज्योति कुमार और उनकी पत्नी आरती वर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। टूर्नामेंट का प्रथम मैच सीएबी मेरठ और देहराइन इलेविन के बीच खेला गया, जिसमे देहरादून इलेविन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए सीएबी की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 185 रन बनाए, जिसमें शिखा ने 102 की शतकीय पारी खेली। अमीषा ने 66 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी देहराइन इलेविन की टीम मात्र 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहले मैच में शानदार शतक बनाने वाली शिखा को वुमेन ऑफ दी मैच दिया गया।

दूसरा मैच मेरठ ब्लू और सहारनपुर की टीम के बीच खेला गया, जिसमें एस्ट्रोलॉजर अग्रिमा वाधवा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। जिसके बाद टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए सहारनपुर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाये, जिसमें सहारनपुर की टीम की तरफ से निधि ने 45 रन बनाये, जबकि मेरठ ब्लू टीम की ओर से तनीषा ने 3 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ ब्लू की टीम 96 रनों पर आल आउट हो गई, जिसमें भूवि के 20 रन का योगदान रहा।, सहारनपुर की टीम की तरफ से सरूर ने चार विकेट लिये। खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीएबी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नरेन्द्र यादव, महिला क्रिकेट कोच नीतू अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार, गेम्स इंचार्ज सुधीर सिंह तोमर, रजनीश कौशल, विनोद कौशिक, संजीव कुमार, रविकान्त शर्मा, विजयवाल आदि मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply