मेरठ 20 अगस्त (प्र)। किठौर में ईस्टर्न पेरिफेरल पर गत तड़के सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए लोगों के घरों पर जैसे ही खबर पहुंची परिवारों में कोहराम मच गया। किठौर के महलवाला और मुंडाली के आलमपुर से परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। जहां से पुलिस ने उन्हे नोएडा मोर्चरी भेज दिया।
किठौर का महलवाला निवासी सोमपाल (42) बैंड बजाने का काम करता है। रविवार सुबह आठ बजे वह बड़े बेटे अरुण (19) और पड़ोसी राजू (22) पुत्र गीताराम को लेकर शर्मा बैंडपार्टी के यहां मेरठ गया था। इन्हीं के साथ मुंडाली का आलमपुर निवासी रोहित (22) पुत्र नत्थू भी था। बताया गया कि चारों लोग बैंडपार्टी के साथ मेरठ तेजगढ़ी से हापुड़ में बाबा जहारवीर की झांकी बजाने पहुंचे। देररात झांकी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बैंडपार्टी कैंटर में सवार होकर फरीदाबाद के लिए निकली।
तड़के तीन बजे ईस्टर्न पेरिफेरल पर पलवल के पास पहुंचते ही उनकी कैंटर सड़क पर खड़े खराब ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में कैंटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ सोमपाल, राजू, रोहित और अर्जुन की मौके पर मौत हो गई जबकि सोमपाल के बेटे अरुण समेत कई लोग घायल हो गए। सोमवार सुबह हादसे की खबर मिलते ही पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया। हड़बड़ाए परिजनों के साथ दर्जनों ग्रामींण घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। जहां से पुलिस ने उन्हें नोएडा मोर्चरी भेज दिया।
महलवाला के ग्रामीणों ने बताया कि शर्मा बैंड गांव निवासी इलयास के दामाद का है। हादसे में बैंड मालिक का बेटा भी गंभीर घायल हुआ है जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
राजू, सोमपाल की मौत और अरुण का पैर टूट जाने से दोनों परिवारों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामींणों ने बताया कि आठ माह पूर्व राजू के बड़े भाई रविंद्र की भी परीक्षितगढ़ मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। एक साल में दो बेटों की मौतों से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। सोमपाल के पांच बेटी दो बेटे और राजू के तीन बेटी एक बेटा है। सोमपाल की पत्नी बबीता और राजू की पत्नी लक्ष्मी का रो-रोकर बुरा हाल है। आलमपुर के रोहित की भी दो वर्ष पूर्व शादी हो चुकी है उसकी पत्नी गर्भवती है।