Sunday, December 22

आखिरी सफर : रूई से भरे ट्रक से टकराकर आग का गोला बनी कार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 15 अप्रैल। गत दिवस रूई से भरे ट्रक से कार टकराने के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई और हार्दिक बिंदल, उनका पूरा परिवार खत्म हो गया। हार्दिक बिंदल और परिवार को खबर नहीं थी कि ये सफर उनका आखिरी सफर होगा।

बता दें की हार्दिक बिंदल भाजपा के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के साले महेश बिंदल के बेटे थे। पूरा परिवार और दो रिश्तेदार कार से धार्मिक यात्रा पर निकले थे, लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया। पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के साले महेश बिंदल का परिवार शिवशंकर पुरी में रहता है। महेश बिंदल की पूर्व में मृत्यु हो चुकी थी, परिवार में पत्नी मंजू, बेटा हार्दिक, पुत्रवधू स्वाति और दो पोतियां थी। हार्दिक का शारदा रोड पर देसी तड़का नाम से रेस्टोरेंट था और वह कपड़े का व्यापार करते थे। हार्दिक गत दिवस दोपहर मां, पत्नी और बच्चों समेत मौसी नीलम गोयल और उनके बेटे आशुतोष गोयल के साथ कार से राजस्थान में जींद माता मंदिर पहुंचे थे। यहां से सभी सालासर धाम पहुंचे और वहीं रुके थे। रविवार को परिवार सीकर के फतेहपुर होते हुए हिसार की ओर जा रहा था, इसी दौरान हादसा हुआ। किसी को नहीं पता था कि यह आखिरी यात्रा होगी। इस हादसे में हार्दिक और उनका पूरा परिवार खत्म हो गया।

Share.

About Author

Leave A Reply