Friday, November 22

डाबर की तीन कंपनियों पर अमेरिका कनाडा में केस

Pinterest LinkedIn Tumblr +

नई दिल्ली 20 अक्टूबर। डाबर इंडिया की तीन विदेशी सहायक कंपनियां अमेरिका और कनाडा में उनके ‘हेयर-रिलैक्सर’ उत्पादों से कथित तौर पर गर्भाशय कैंसर और अन्य संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होने के आरोपों में मुकदमों का सामना कर रही हैं। कंपनियों पर अमेरिका और कनाडा में कई मुकदमें दायर किए गए हैं। ये कंपनियां नमस्ते लेबोरेटरीज एलएलसी, डर्मोविवा और डीआईएनटीएल हैं। हालांकि, इन सहायक कंपनियों ने आरोपों से इनकार किया है और इन मुकदमों में उनका बचाव करने के लिए वकील नियुक्त किया है।

उनका कहना है कि ये आरोप अप्रमाणित और अधूरे अध्ययन पर आधारित हैं। डॉबर इंडिया ने बुधवार देर रात एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि अमेरिका और कनाडा में संघीय और राज्य दोनों अदालतों में केस दायर किए गए हैं। कंपनी के अनुसार, ये मामले शुरुआती चरणों में हैं। वर्तमान में, एमडीएल में लगभग 5,400 मामले हैं, जिनमें नमस्ते, डर्मोविवा और डीआईएनटीएल और कुछ अन्य कंपनियों को प्रतिवादी बनाकर उनकी शिकायत की गई है।
कंपनी ने बताया कि कि हेयर रिलैक्सर उत्पाद को लेकर कुछ उपभोक्ताओं ने आरोप लगाए हैं कि इसमें ऐसे रसायन हैं और इसके इस्तेमाल से स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। सहायक कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद डाबर के शेयरों पर गुरुवार की सुबह शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव दिखा।

Share.

About Author

Leave A Reply