Tuesday, October 14

सीसीएसयू का 37वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने 247 छात्रों को दिए स्वर्ण पदक

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 सितंबर (प्र)। सीसीएसयू का 37वां दीक्षांत समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। सबसे पहले कुलपति संगीता जी ने राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से समारोह की शुरुआत की अनुमति ली। इसके बाद कुलपति ने यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों को छात्रों और अतिथियों के सामने रखा। समारोह में मेडल पाने वाले छात्रों को राज्यपाल के सामने पेश किया गया और अंत में उन्हें मेडल वितरण किया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्रों को ड्रग्स के प्रति गंभीर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ऐसी पढ़ाई का क्या फायदा जब बच्चे ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सुनने में आया है कि कुछ छात्राएं भी ड्रग्स लेती हैं। राज्यपाल ने कहा कि एक तरफ छात्राएं मेडल जीत रही हैं, लेकिन हॉस्टल में गलत संगत के कारण ड्रग्स का सेवन करना उनके और उनके परिवार के लिए हानिकारक है।

राज्यपाल ने कुलपति संगीता से कहा कि विश्वविद्यालय में कोई भी बाहरी व्यक्ति अगर ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से ड्रग्स की आपूर्ति करता है, तो उसे परिसर में प्रवेश न दिया जाए। इसके लिए विश्वविद्यालय में सख्त जांच की जाएगी। छात्रों और स्टाफ के बीच जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ यह सुनिश्चित किया जाएगा कि CCSU पूरी तरह से ड्रग्स मुक्त रहे।

राज्यपाल ने कहा कि उनकी टीम को जांच में विश्वविद्यालय परिसरों में नशा अधिक देखने को मिला है जो कतई देश के भविष्य के लिए ठीक नहीं है। इस नशे के सेवन में छात्राओं के भी शामिल होने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक ओर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय परिसरों को नशामुक्त करने का आह्वान किया, वहीं छात्रों को नशे से दूर रहकर भविष्य बचाने का आह्वान किया है। राज्यपाल ने छात्राओं से कहा कि यदि आज खुद नशे के सामग्रियों के सेवन करेंगी तो कल खुद मां बनाने पर अपने बच्चों को क्या सिखाएंगी।

187 मेधावियों को 245 स्वर्ण पदक प्रदान किए
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 37वें दीक्षा समारोह में 187 मेधावियों को 245 स्वर्ण पदक प्रदान करने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय समय समय पर पूरे परिसर की जांच करें। विशेष तौर पर छात्रावासों की जांच की जाएं। नशे के सामग्री मिलने पर विद्यार्थियों को समझाएं, चेतावनी दें, चिकित्सकों को आंतरिक कर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताएं और युवा पीढ़ी को नशे के सेवन न करने के लिए प्रेरित और जागरूक करें।

माता स्वस्थ होगी, तभी भविष्य स्वस्थ रहेगा
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने नवरात्रि के पहले दिन सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब माता स्वस्थ होगी तभी देश का भविष्य स्वस्थ रहेगा। तभी देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अधिक सशक्त बनाने के लिए की महिलाओं को केंद्रित कर विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे 2047 के विकसित भारत में महिलाओं की भागीदारी को और बढ़ाया जा सके।

ऑनलाइन गेमिंग में न फंसे युवा
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग का युवा पीढ़ी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। अब नए कानून से कुछ बदलाव होगा लेकिन युवाओं की इससे सतर्क रहने की जरूरत है। राज्यपाल ने कहा कि भारतीय पारंपरिक खेल आज भी प्रासंगिक और लोकप्रिय हैं। भारतीय खेलों कबड्डी, गिल्ली डंडा आदि को ऑनलाइन गेमिंग में लाना चाहिए, जिससे युवा अपने खेलों से जुड़ सकें।

सीसीएस यूनिवर्सिटी के इस बार के दीक्षांत समारोह में 64 प्रायोजित स्वर्ण पदकों की घोषणा की गई है। इनमें मेरठ जिला सबसे आगे है और उसे कुल 13 स्वर्ण पदक मिले हैं। गाजियाबाद को 6, हापुड़ और ग्रेटर नोएडा को 1-1, बुलंदशहर को 3 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। बाकी पदक अन्य जिलों के कॉलेजों में बांटे जाएंगे।
मेरठ के कॉलेजों में एनएएस कॉलेज को 3, मेरठ कॉलेज को 2, जबकि डीएन कॉलेज, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, आईएन कॉलेज, सेंट जोजफ कॉलेज और माछरा कॉलेज को 1-1 स्वर्ण पदक।

Share.

About Author

Leave A Reply