Thursday, November 13

किदवईनगर में छेड़छाड़ की रंजिश में बवाल, आरोपी को तीन गोली लगी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 अप्रैल (प्र)। लिसाड़ी गेट में पुराना कमेला रोड पर शुक्रवार दोपहर पोक्सो केस के आरोपी ने परिजनों के साथ मिलकर पीड़िता के चाचा पर हमला बोल दिया और बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने इससे पहले कचहरी में पेशी के दौरान भी चाचा को धमकी दी थी। जानकारी पर पीड़िता के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और गोलीबारी कर दी। इसमें तीन गोली आरोपी मनचले के पेट में लगी। पुलिस ने वीडियो फुटेज जुटाई है। गोली मारने के तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

किदवईनगर निवासी बाबर ने एक साल पहले आरोप लगाया था कि मोहल्ला निवासी शाहवेज ने भतीजी से छेड़छाड़ की थी। शाहवेज पर पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज हुआ और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसी को लेकर दोनों पक्ष में रंजिश है। पूर्व में भी दो बार भिड़ंत हो चुकी है। शाहवेज शुक्रवार को कोर्ट में पेशी पर गया था। शाहवेज ने कोर्ट में आए पीड़िता के चाचा बाबर को धमकाया और मुकदमे में समझौता करने के लिए दबाव बनाया।

बाबर ने फोन पर इस बात की जानकारी परिजनों को दी और बताया कि रास्ते में उस पर हमला हो सकता है। जब बाबर घर लौट रहा था तो शाहवेज ने अपने पिता और बाकी परिजनों के साथ मिलकर बाबर को कमेला रोड पर ताज पैलेस के पास घेर लिया और बेरहमी से पीटा। बेल्ट, डंडों और लोहे की कुर्सी लेकर बाबर पर कातिलाना हमला किया। इसी दौरान बाबर पक्ष के लोग भी आ गए और बाबर को बचाने के लिए शाहवेज पक्ष पर हमला कर दिया। इस दौरान तीन गोली शाहवेज को पेट में जा लगी। पुलिस ने घायल को पहले जिला अस्पताल और इसके बाद आनंद अस्पताल भर्ती कराया। शाहवेज पक्ष ने बाबर, सलमान, कल्लू, जुनैद समेत दर्जनभर लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बाबर, कल्लू और जुनैद को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने लगातार तीन दिन फायरिंग होने और क्राइम कंट्रोल में फेल होने पर इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट सुभाष चंद गौतम को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही इलाके में खुद ही रात के समय फ्लैग मार्च निकाला है। इसके अलावा फोर्स को फटकार भी लगाई है। फायरिंग के सभी मामलों में सीओ से रिपोर्ट मांगी है। संभव है कि हल्का प्रभारी और बीट कांस्टेबल पर भी कार्रवाई होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply