Monday, July 7

17 मई को अग्रसेन सेवा सदन प्रांगण में श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर का निर्माण कार्य होगा शुरू

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 16 मई (विशेष संवाददाता)
आज श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के महामन्त्री गिरीश कुमार बंसल ने एक प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि 17 मई 2025 को अग्रसेन सेवा सदन प्रांगण में श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा। निर्माण कार्य का शुभारम्भ श्री योगेश अग्रवाल “रिमझिम इस्पात, कानपुरष् व श्री सुनील गोयल ष्चौयरमैन न्यूमैक्स ग्रुपष् के कर कमलो द्वारा किया जायेगा । मन्दिर में भूतल पर बनने वाला सत्संग भवन श्री योगेश अग्रवाल जी द्वारा बनवाया जायेगा। प्रथम तल पर विग्रहो के सामने का हाल श्री सुनील गोयल जी द्वारा बनवाया जायेगा । मन्दिर निर्माण को लेकर विशेष व्यवस्थायें की जा रही है । मन्दिर भवन में उच्च श्रेणी की सामग्री लगायी जायेगी, ताकि भवन लम्बी अवधि तक रहें। इसके साथ भूकम्परोधी भी तकनीक अपनायी जा रही है। सत्संग भवन 65ग्120 फुट का यानि 7800 वर्गफुट लगभग 2000 धर्मप्रेमियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। विग्रहो की स्थापना भूतल से लगभग 22 फुट उचाई पर की जायेगी, इसके लिए सीढी व लिफट की व्यवस्था रहेगी। मन्दिर प्रांगण बहुत भव्य होगा और धर्म प्रेमियो के लिए पार्किग की समुचित व्यवस्था रखी गयी है। प्रथम चरण में मन्दिर भवन, यज्ञशाला का निर्माण द्वितीय व तृतीय चरण में चिकित्सालय, योग केन्द्र, प्राकृतिक केन्द्र एवं वृद्ध आश्रम का निर्माण कराया जायेगा। पार्किग के लिए लगभग 25000 वर्ग फुट में अधोभूमि ‘बेसमेन्टश् का निर्माण कराया जायेगा। साधुसन्तो के ठहरने के लिए उच्च सुविधा के कमरों का निर्माण भी होगा। श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के द्वारा सर्वसमाज हित के कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जायेगा। इसी कढी में ट्रस्ट द्वारा छात्रो का अभिनन्दन समारोह किया जायेगा कार्यक्रम में र्निधारित श्रेणी में आने वाले सभी छात्रो को सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के संयोजक श्री अरुण अग्रवाल चिल्ड्रन चायस” को बनाया गया है।
प्रेस वार्ता में उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, मन्त्री ऋषि अग्रवाल, कार्यालय मन्त्री अनुराधा, निर्माण समिति के संयोजक अशोक गुप्ता विनीत शारदा, राकेश गुप्ता, पुलकित अग्रवाल, अमित, अग्रवाल, राहुल गुप्ता, अजय गोयल आदि उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply