Sunday, September 15

किनौनी चीनी मिल को किसानों ने गन्ना देने से किया इनकार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 22 नवंबर (प्र)। जानी थाना क्षेत्र में किसानों ने बैठक कर किनोनी चीनी मिल को गन्ना सप्लाई करने से इनकार किया है। गांव मे खुली पंचायत में भुगतान में देरी और गन्ना सप्लाई में अव्यवस्था पर किसानों में भारी आक्रोश दिखा। सर्वसम्मति से इन किसानों ने गांव में किनोनी चीनी मिल का केंद्र हटवाने की मांग उठाई है। भोला गांव किसानों ने बैठक की। जिसमें किसानों ने कहा कि बीते 16 साल से वह किनोनी चीनी मिल को ही गन्ना सप्लाई कर रहे हैं। लेकिन एक बार भी भुगतान समय पर करने का प्रयास नहीं किया गया। किसान आर्थिक संकट में है। साहूकारों से पैसा लेना पड़ रहा है। इसका ब्याज चुकाने में या तो किसानों की जमीन बिक रही है या फिर उन्हें आत्महत्या तक करनी पड़ रही है। बच्चों की फीस तक नहीं भर पाते, ऐसे में किसानों के बच्चों के नाम भी स्कूलों से कट रहे हैं। किनोनी चीनी मिल को अब गन्ना सप्लाई नहीं करना चाहते। सर्वसम्मति से पंचायत में उपस्थित किसानों ने निर्णय लिया कि गांव में खतोली चीनी मिल का क्रय केंद्र लगवाया जाए। ताकि वह मिल पर गन्ने की सप्लाई कर सकें। एक महीने से शुगर मिला चालू हो चुका है। लेकिन किसानों ने गन्ना देने से इंकार कर दिया है। किसानों ने आरोप लगाया कि भुगतान में विलंब के साथ ही गन्ने की खरीद में भी चीनी मिल काफी परेशान करता है। उन्होंने कहा कि गांव के किसान अपना सेंटर बदलवाने की मांग उठा रहे हैं। इस दौरान बैठक में मूलचंद,मिंकू, रामकुमार, हरबीर, राजकुमार, जग्गान, यसपाल, सुभाष, देवेंदर, गजेंदर व अन्य लोग मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply