मेरठ 12 जुलाई (प्र)। नौचंदी थाना क्षेत्र में गोल मंदिर के पास शुक्रवार शाम दरोगा के बेटे तेज रफ्तार कार दौड़ाते हुए कई को टक्कर मार दी। इस दौरान एक ई रिक्शा पलट गया और रिक्शा चालक उसके नीचे दब गया। हादसे में ई रिक्शा चालक की टांग टूट गई। भीड़ ने दरोगा के बेटे की पिटाई कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में लेकर थाने ले आए।
करीमनगर निवासी इम्तियाज ई रिक्शा चालक है। शुक्रवार शाम वह ई-रिक्शा से नई सड़क की सवारी छोड़कर आ रहा था। इम्तियाज ई रिक्शा लेकर गोल मंदिर के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही पुलिस का निशान लगी तेज रफ्तार कार ने कई को टक्कर मार दी। इस दौरान एक ई रिक्शा पलट गया और चालक नीचे दबने से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने चालक को ई-रिक्शा के नीचे से निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल चालक को लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने कार और ई रिक्शा को कब्जे में लेकर कार चालक जागृति विहार निवासी मयंक को हिरासत में लिया है। उधर , सिविल लाइन सीओ अभिषेक तिवारी का कहना है कि आरोपी के खिालफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है, आरोपी के पिता मुरादाबाद में दरोगा हैं।
स्थानीय लोगो ने बताया कि मंयक रौब गालिब करने के लिए कार के डैशबोर्ड पर पुलिस की टोपी रखकर चलता था, जबकि उसके पिता मुरादाबाद में दरोगा के पद पर कार्यरत है, कार दरोगा के नाम पर बताई जा रही है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि गाड़ी के डैशबोर्ड पर पुलिस की टोपी रखकर चलने वालों पर भी अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया, ऐसे मामलों में पकड़े जाने पर पुलिस कसे दर्ज कार्रवाई करेगी।