मेरठ 25 अप्रैल (प्र)। मेरठ के माधवपुरम स्थित बीच आबादी में ट्रैक्टर के पार्ट्स बनाने की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने किसी तरह फैक्ट्री से भागकर अपनी जान बचाई। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर चार दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से फैक्ट्री में मौजूद लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि समय रहते दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
माधवपुरम सैक्टर दो में श्रीसिद्धी विनायक ट्रैक्टर एसेसीरिज के नाम ट्रैक्टर के पार्टस बनाने की फैक्ट्री है। इंद्रापुरम निवासी मनीष गुप्ता इस फैक्ट्री के मालिक हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि काफी समय से यहां यह फैक्ट्री चल रही है। घनी आबादी वाले इलाके में चल रही इस फैक्ट्री को लेकर कई बार कुछ लोगों ने शिकायत भी की, लेकिन मनीष गुप्ता के राजनीतिक रसुकात के चलते उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
अनुसनी कर दी गयी। गत दोपहर अचानक फैक्ट्री में आग के गोले में तब्दील हो गयी। फैक्ट्री में बनने वाले पार्टस की डिब्बों में पैकिंग की जाती है। ये पार्टस पुआल में लपेट कर फिर डिब्बों में रखे जाते हैं। उसी पुआल में सबसे पहले आग लगी। वहां आग कैसे लगी, इसको लेकर आसपास के लोग तमाम तरह की बातें कह रहे थे। वहीं, दूसरी ओर पुआल में लगी आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया।
फैक्ट्री से बाहर आग की लपटें उठने लगीं। आसपास रहने वालों परिवार डर में मारे परिवार के सदस्यों को लेकर बाहर निकल आयी। इस बीच फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को कॉल किया तो वहां पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गयीं। भीड़ वाले इलाके में तंग रास्ते होने की वजह से दमकल वाहन को भी पहुंचने में परेशानी हुई, जिसके चलते आग फैलती चली गयी वहीं दकमल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत कर आग पर काबू पाया।