मेरठ 07 नवंबर (प्र)। मेरठ के लोहियानगर में 25 अक्टूबर की रात हरि का खेत में हुई आकिल की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच हत्यारोपी गिरफ्तार किए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि शराब मांगने को लेकर विवाद हुआ था। शराब नहीं देने पर 200 रुपये मांगे और रुपये नहीं देने पर गाली गलौज हो गई। विवाद बढ़ने पर आकिल की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। हत्याकांड में परिजनों ने जिनको नामजद कराया था, उन्हें क्लीन चिट दी गई है।
पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लोहियानगर स्थित हरि का खेत में 25 अक्टूबर को आकिल पुत्र शौकीन निवासी जाकिर कॉलोनी की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। शिनाख्त के बाद आकिल के बड़े भाई काफिल ने लोहियानगर थाने में कुछ लोगों को नामजद कराते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। खुलासा हुआ कि जिनको नामजद किया वह घटना के समय कहीं और थे। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने अरशद, आकिब, फैज, सादिक और अमन को हिरासत में लिया। पूछताछ में बताया ये सभी आकिल के दोस्त थे। वारदात की रात आकिल हरि के खेत में नशे की हालत में पहुंचा था। आकिल ने दोस्तों अरशद व अन्य से शराब मांगी। शराब नहीं देने पर 200 रुपये देने का दबाव बनाया। इसे लेकर हाथापाई हो गई। सभी पांच दोस्तों ने मिलकर आकिल की ईंट से पीटकर हत्या कर दी।
पूछताछ में खुलासा हुआ आकिल को आरोपियों ने पहले पीटा। इसके बाद आकिल वहां से गाली देकर भागा। इस दौरान अरशद ने ईंट उठाकर आकिल पर फेंकी और ईंट लगने से आकिल जमीन पर गिर गया। पांचों आरोपियों ने आकिल को दबोच लिया और ईंट और पत्थर से वार कर चेहरा कुचल दिया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
- अरशद लक्खीपुरा 2. आकिब लक्खीपुरा 3. फैज शाहजहां कॉलोनी 4. सादिक शाहजहां कॉलोनी 5. अमन शाहजहां कॉलोनी
आरोपी 18 से 21 साल के हैं। प्रेसवार्ता में पहुंचे आरोपी मुस्कुरा रहे थे। आरोपियों ने बताया आकिल ने गाली दी थी, इसलिए गुस्से में मार डाला।
