मेरठ 15 मार्च (प्र)। नगर निगम के चार कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन स्थापित हो गए हैं। इनके जरिए खुले खत्तों से मुक्ति दिलाई जाएगी। पोर्टेबल कांपेक्टर में कूड़े को बंद करके रखा जाएगा। हुक लोडर से भरा पोर्टेबल कांपेक्टर डंपिंग ग्राउंड भेजा जाएगा। गुरुवार को महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने नौचंदी मैदान स्थित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन पर फीता काटकर शुभारंभ किया।
नौचंदी, पुराना कमेला, सरस्वती लोक, नूर नगर और मार्शल पिच में कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन बनाए गए हैं। यहां पोर्टेबल कांपेक्टर रखे गए हैं। एक पोर्टेबल कांपेक्टर 12 टन कूड़ा एक बार में रखा जा सकता है। प्रेशर के जरिए कूड़े को दबाकर रखा जाएगा। घरों से कूड़ा गाड़ी कूड़ा लेकर आएंगी और ट्रांसफर स्टेशन पर लगे पोर्टेबल कांपेक्टर में डालेंगी। यह बिजली से चलेगा।
महापौर ने कहा कि यह सुविधा शुरू होने से कूड़ा गाड़ी को डंपिंग ग्राउंड तक नहीं जाना पड़ेगा। ट्रांसफर स्टेशन पर कूड़ा आएगा। यहां से पोर्टेबल कांपेक्टर में भरकर हुक लोडर के जरिए डंपिंग ग्राउंड पहुंचाया जाएगा। इससे खुले खत्ते कम होंगे। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने कहा कि नौचंदी ट्रांसफर स्टेशन में सूरजकुंड डिपो क्षेत्र के वार्डों का कूड़ा पहुंचेगा। मार्शल पिच ट्रांसफर स्टेशन पर कंकरखेड़ा, सरस्वती लोक नूर नगर ट्रांसफर स्टेशन और पुराना कमेला ट्रांसफर स्टेशन में दिल्ली रोड वाहन डिपो क्षेत्र का कूड़ा पहुंचेगा ।
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 12.70 करोड़ से होंगे कार्य : ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने महापौर हरिकांत अहलूवालिया के साथ गुरुवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास व ओपन जिम का लोकार्पण किया। क्षेत्र में करीब 12.70 करोड़ के कार्य होंगे। जय भीमनगर, संजय विहार, भोपाल विहार, जागृति विहार सेक्टर छह, कालियागढ़ी, जागृति विहार सेक्टर सात, काजीपुर, जागृति विहार सेक्टर दो, प्रवेश विहार, शास्त्रीनगर एल ब्लाक, शास्त्रीनगर सेक्टर नौ, शास्त्रीनगर बी ब्लाक, साईंपुरम इंडस्ट्रियल एरिया, दिल्ली रोड से मलियाना की ओर जाने वाले मार्ग और डूडा मेरठ द्वारा मलियाना, शिवपुरम में सड़कों का निर्माण होगा। शेरगढ़ी स्थित कांशीराम पार्क, माधवपुरम स्थित सद्भावना पार्क, प्रियंका गोस्वामी पार्क, गुरु नानक नगर पार्क और प्रह्लादनगर पार्क में गेल इंडिया लिमिटेड एवं मनोरथ फाउंडेशन द्वारा लगाए गए ओपन जिम का लोकार्पण किया ।
साईपुरम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने जताई खुशी
लंबे समय से साईंपुरम की गली संख्या तीन और चार की सड़क बनवाने की मांग हो रही थी। 1.78 करोड़ से यह कार्य शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर साईंपुरम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने खुशी जताई। ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर और महापौर हरिकांत अहलूवालिया का स्वागत कर आभार जताया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू सहगल, सचिव राकेश मक्कड़, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता सहित अन्य उद्यमी भी मौजूद रहे ।