Sunday, September 15

खुशखबरी: आज से गाजियाबाद से मेरठ तक चलेगी रैपिड रेल, खोला जा रहा है मेरठ साउथ RRTS स्टेशन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 अगस्त (प्र)। मेरठवासियों का बहुप्रतीक्षित इंतजार आज खत्म हो गया। नमो भारत ट्रेन आज दोपहर 2 बजे गाजियाबाद से मेरठ के लिए रवाना की गई। गाजियाबाद में साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन (भूड़ बराल) तक 42 किलोमीटर का सफर सिर्फ 25 मिनट में पूरा होगा। आज छब्त्ज्ब् की ओर से इस शुरुआत की कोई उद्घाटन सेरेमनी नहीं की गई।

मेरठ के अंदर मेट्रो, आउटर में चलेगी नमो भारत ट्रेन
ये ट्रेन मोदीनगर नॉर्थ, मोदीनगर साउथ, मुरादनगर, दुहाई डिपो, दुहाई, गुलधर, गाजियाबाद होते हुए साहिबाबाद स्टेशन पहुंचेगी। फिलहाल इस ट्रेन का फायदा मेरठ के टीपीनगर, परतापुर इलाके में रहने वाले लोगों को खासकर मिलेगा। वे गांव भूड़ बराल पर पहुंचकर मेरठ साउथ स्टेशन से नमो भारत ट्रेन पकड़ सकते हैं और गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन पर पहुंच सकते हैं। साहिबाबाद स्टेशन के नजदीक ही वैशाली मेट्रो स्टेशन हैं। यहां से लोग मेट्रो में बैठकर दिल्ली में कहीं भी जा सकते हैं। मेरठ का साउथ स्टेशन शहर का आउटर पॉइंट है। मेरठ शहर के अंदर मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी। वो मेरठ साउथ स्टेशन पर आकर नमो भारत ट्रेनों से कनेक्ट हो जाएंगी।
मेरठ तक हर 15 मिनट में ट्रेन मिलेगी। हर ट्रेन छह कोच की होगी मेरठ, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर के दस लाख से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इनमें बड़ी संख्या उन छात्रों की है जो विश्वविद्यालय में अपने काम के लिए गाजियाबाद से मेरठ जाते हैं।

साहिबाबाद स्टेशन पर किराये पर मिलेगा पावर बैंक
साहिबाबाद स्टेशन से मोबाइल चार्ज करने के लिए रेंटल पॉवर-बैंक सुविधा की शुरूआत हुई। किराये पर पॉवर बैंक लेकर मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए कुछ रेंटल-प्लान हैं। किसी भी प्लान का चयन करके पॉवर-बैंक इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे साथ भी ले जा सकते हैं। इस्तेमाल करने के बाद किसी भी मशीन में इस पॉवर बैंक को वापस किया जा सकता है। पॉवर-बैंक में अलग-अलग तरह के फोन के लिए तीन पिन लगे हैं।

अगले साल जून तक दिल्ली से मेरठ तक कर सकेंगे सफर
मेरठ सेक्शन में अब अगला पड़ाव मोदीपुरम तक 23 किलोमीटर लंबे सेक्शन का है, जिसका काम तेजी से किया जा रहा है। इसमें 18 किलोमीटर लंबा हिस्सा एलिवेटेड है जबकि शेष हिस्से में भूमिगत ट्रैक बनाया जाएगा।
मेरठ वासियों की सुविधा के लिए आरआरटीएस के चार और मेरठ मेट्रो के लिए 13 स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें एक स्टेशन मेरठ साउथ रविवार को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बाद शताब्दी नगर, बेगमपुल (अंडरग्राउंड) और मोदीपुरम आरआरटीएस स्टेशन होंगे, जिनपर आरआरटीएस और मेरठ मेट्रो दोनों सेवाएं उपलब्ध होंगी।

रैपिड रेल और मेट्रो के तालमेल से होगी सहूलियत
मेरठ साउथ के बाद आरआरटीएस ट्रेनों के लिए दो ट्रैक होंगे, जिसमें मेरठ मेट्रो के संचालन के लिए अतिरिक्त ट्रैक होगा।
मेरठ मेट्रो का परतापुर, रिठानी, ब्रहमपुरी, मेरठ सेंट्रल (अंडरग्राउंड), भैंसाली (अंडरग्राउंड), एमईएस कॉलोनी, दौरली, मेरठ नॉर्थ और मोदीपुरम डिपो, मेरठ मेट्रो स्टेशन होंगे, जिन पर तीन कोच वाली मेरठ मेट्रो की सेवाएं उपलब्ध होंगी, जो मेरठ की परिधि में यात्रियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाएंगी। यात्रियों को आरआरटीएस और मेरठ मेट्रो दोनों की सेवाएं मिलेंगी। जून 2025 तक दिल्ली से मेरठ तक पूरा 82 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर शुरू करने का लक्ष्य है।

किराया साहिबाबाद से मेरठ साउथ
110 रुपये (स्टैंडर्ड कोच)
220 रुपये (प्रीमियम कोच )
गाजियाबाद से मेरठ साउथ
90 रुपये (स्टैंडर्ड कोच )
180 रुपये (प्रीमियम कोच)
मोदीनगर से मेरठ साउथ
30 रुपये (स्टैंडर्ड कोच)
60 रुपये (प्रीमियम कोच)

Share.

About Author

Leave A Reply