Thursday, September 19

डाउनटाउन गंगानगर में हुआ डिकेथलोन स्टोर का भव्य शुभारंभ

Pinterest LinkedIn Tumblr +
मेरठ, 26 नवम्बर।   शोकीन मिजाज उपभोक्ताओं और युवाओं की मनपसंद वस्तुए मिलने का एकमात्र स्थान अपने शहर में बनते जा रहे डाउनटाउन मॉल मैं आज डिकेथलोन स्पोर्ट्स स्टोर व मिंट सुपरफ्रेश स्टोर का भव्य शुभारंभ तालियों की गड़गदखत के बीच मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया ।

मवाना रोड पर गंगानगर के मोड़ पर अजंता डेवलपर्स द्वारा विकसित डाउनटाउन में खुले इस भव्य स्टोर सहित पूर्व में संचालित शोरूम ,स्टोर व रोमियो लेन रेस्टोरेंट व विनायक संगल द्वारा संचालित ईडन कैफ़े आदि में हर प्रकार के व्यंजन खाद्य सामग्री और आवश्यकता की वस्तुए उपलब्ध है आज दिन में 12 बजे से साये 4 बजे तक चले उद्घाटन समारोह में आये अतिथियों ।

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अनुज रस्तोगी ,सौरभ जैन विद्या प्रकाशन  ,अंकुर बंसल अंकुर ज्वेलर्स , विशाल जैन विद्या नॉलेज पार्क ,एक्टर प्रोड्यूसर कबीर सिंह , वशिष्ट गर्ग तान्या ऑटोमोबाइल ,गौरव अग्रवाल आर्किड फोर्ड , वरुण शर्मा बिल्डर, एक्टर गिरीश थापर ,कमल ठाकुर ,शुभेन्द्र मित्तल ,मयूर मित्तल , दिवेश कामरा ,मजीठिया बोर्ड के पूर्व सदस्य व सोशल मीडिया एसो. के राष्ट्रीय महासचिव अंकित बिशनोई  आदि द्वारा डाउनटाउन के निर्माण और नितप्रदीन खुलते जा रहे बहुराष्ट्रीय कंपनी के शोरूमो के लिए अमित संगल ,राकेश जैन , उत्कर्ष जैन ,चिन्मय जैन ,विनायक संगल ,हिमांशु संगल आदि की मुक्त्त कंठ से प्रशंसा की जा रही थी ।

Share.

About Author

Leave A Reply