Saturday, July 27

पंडित गौरीशंकर जी की प्रतिमा  पर किया माल्यार्पण सफल रहा जिमखाना का होली मिलन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 मार्च – जिमखाना मैदान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित गौरी शंकर शर्मा जी की याद में परंपरागत रूप से होने वाला होली मिलान आज अभूतपूर्व रहा।

पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता और मूर्खाधिराज की उपस्तिथि तथा वरिष्ठ अधिवक्ता और कार्यक्रम के संयोजक योगेंद्र शर्मा , श्रेय शर्मा के सफल संचालन में राज्यसभा सदस्य भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी के द्वारा पंडित गौरी शंकर जी के प्रतिमा स्थल के आस पास कराए गए सौन्दर्यकरण की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल सहित केंट विधायक अमित अग्रवाल, शहर विधायक रफीक अंसारी ,एम एल सी धर्मेंद्र भारद्वाज, नायाब शहर काजी ,मंजीत सिंह कोछड़ ,
पूर्व विधायक योगेश वर्मा , भाजपा नेता विनीत शरदा अग्रवाल ,प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ मैरेजुद्दीन ,राजनेता चौधरी यशपाल सिंह एडवोकेट, यूसुफ कुरेशी एड, बदर एवकोकेट, एजाज एड, प्रबोध कुमार शरण एड , सोशल मीडिया एसो  के मेरठ उपाध्यक्ष संग्राम सिंह ,डॉ गलेंद्र शर्मा ,एस एम ए के मेरठ महामंत्री शक्ति राज एडवोकेट , एस के दीक्षित,शिक्षक नेता गिरीश भारद्वाज , राजकुंमर , हरि किशन वर्मा ,कृष्ण कुमार किसनी ,जिला बार के अध्यक्ष रोहताश अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष एम पी शर्मा ,बाबर ,रोहताश भैया ,डॉ कर्मेन्द्र सिंह आदि ने अपने विचार रखते हुए सभी को होली और आने वाली ईद की बधाई दी ।

इस मौके पर योगी जाटव ,सुभाष दत्त एडवोकेट , अरुण कुमार शर्मा ,चौधरी जगत सिंह ,रकेश रस्तोगी ,रंजन शर्मा , पुष्पेंद्र शर्मा ,नीरज कांत रही ,सुधाकर आशावादी ,इमरान कुरेशी ,बृजभूषण शर्मा मनमोहन ढल आदि सहित सेकड़ो शहर वासी मौजूद रहे और सभी ने अगले वर्ष इस आयोजन को और भव्यता से करने का भरोसा दिलाया तथा योगेंद्र शर्मा और श्रेय शर्मा का आभार व्यक्त किया ।

संयोजक और संचालक श्री योगेंद्र शर्मा ने बताया कि आयोजन में सोशल मीडिया एसो. के राष्ट्रीय महामंत्री मजीठिया बोर्ड यु पी के पूर्व सदस्य अंकित बिशनोई का इस कार्यक्रम में बड़ा सहयोग रहा है ।इस मौके पर श्री योगेंद्र शर्मा ,श्रेय शर्मा के साथ ही डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी को मंचासीन अतिथियों के साथ शहर विधायक रफ़ीक़ अंसारी चौधरी यशपाल सिंह आदि द्वारा सम्मानित किया गया ।

Share.

About Author

Leave A Reply