मेरठ 13 मार्च (प्र)। मेरठ में गुरुवार को 1510 स्थानों पर होलिका दहन होगा। जिले के 63 अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस के साथ आरएएफ को तैनात किया गया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मी गश्त करेंगे। सुबह 11 बजे भद्रा लगने की वजह से होलिका दहन का समय रात को 11.26 बजे के बाद का है।
होलिका दहन का समय 13 मार्च को रात 11 बजकर 26 मिनट के बाद से लेकर 14 मार्च को रात 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इस समय के बीच ही होलिका दहन करना शुभ रहेगा, क्योंकि भद्रा की अवधि 11 बजकर 26 मिनट तक रहेगी, उसके बाद दहन करना शुभ होगा।
होलिका दहन को लेकर दमकल विभाग ने भी तैयारी की है। जिले में 11 प्वाइंट पर फायरकर्मी तैनात रहेंगे। 140 दमकलकर्मियों का दल तैयार किया गया है, जो पूरे जिले में नजर रखेगा। शहरी में हापुड़ अड्डा, इस्लामाबाद चौकी, जाकिर कालोनी, भूमिया पुल, इंदिरा चौक, एल ब्लॉक चौकी और देहात में रोहटा थाना, कंकरखेड़ा थाना, सरधना थाना, बस स्टैंड चौकी मवाना और फलावदा को चिह्नित कियागया है। यहां फायर टेंडर के साथ दमकलकर्मी मुस्तैद रहेंगे। एक गाड़ी पर चालक के अलावा एक लीडिंग फायरमैन और दो फायरमैन मौजूद रहेंगे।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने स्पष्ट कर दिया कि होलिका दहन और होली के त्योहार पर कानून हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। होली रंगों को त्योहार है, एक दूसरे को रंग लगाकर सेलिब्रेट करें।
मिश्रित आबादी वाले होलिका दहन स्थलों पर एलआइयू को भी लगाया गया है। होली के त्योहार पर रमजान भी चल रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक थानेवार शांति समिति की मीटिंग बुलाकर जिम्म्मेदार लोगों के साथ बैठक की जा चुकी है।
होली और जुमे की नमाज के मद्देनजर बुधवार को शहर से लेकर देहात तक अधिकारियों ने पैदल मार्च किया। शहर में मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम वीके सिंह और एसएसपी विपिन ताडा ने पुलिस के साथ पैदल मार्च किया। सरधना में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने पैदल मार्च किया।
मेरठ जोन में मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ में 753 होलिका दहन स्थल संवेदनशील श्रेणी में हैं। सबसे ज्यादा मुजफ्फरनगर में 244 औैर सहारनपुर में 162 संवेदनशील स्थल हैं। इन स्थानों का क्षेत्राधिकारी को निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं।
200 क्लस्टर मोबाइल संभालेंगी होलिका की सुरक्षा की जिम्मेदारी
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जनपद में लगभग 200 कलस्टर मोबाइल तैयार हुई हैं। शहरी क्षेत्र में 87 कलस्टर मोबाइल हैं। लोहियानगर में 13, नौचंदी में 10, दौराला में आठ, परतापुर में नौ, कोतवाली में पांच, देहलीगेट में दो, ब्रह्मपुरी में छह, टीपीनगर में छह, सदर में तीन, रेलवे रोड में दो, लालकुर्ती में तीन, सिविल लाइन में पांच, मेडिकल में छह, कंकरखेड़ा में आठ और पल्लवपुरम में तीन कलस्टर मोबाइल तैनात की गई हैं। हर कलस्टर एक इलाका संभालेगी। उस इलाके में जितने स्थानों पर होलिका दहन होना है, वहां यह टीम निगरानी करेगी। अति संवेदनशील इलाके में दो उप निरीक्षक और दो हेड कांस्टेबल लगाए गए हैं। इसके अलावा हर जगह एक उप निरीक्षक व दो कांस्टेबल रहेंगे।
एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर और डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी द्वारा कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत होली एवं प्रचलित रमजान माह को सकुशल संपन्न कराने हेतु दिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
होलिका दहन एवं रंगोत्सव वाले दिन थाने व चौकियों के फोर्स द्वारा क्षेत्र में अधिक से अधिक फ्लैग मार्च किया जाएगा। क्लस्टर मोबाईल में थाना,चौकियों के फोर्स को हेलमेट एवं बॉडी प्रोटेक्टर से लैस रखा गया है।
प्रत्येक होलिका के लिए मोहल्ले की एक निगरानी समिति बनाकर जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है। किसी गैर परम्परागत स्थान पर कोई होलिका रखी जाने पर थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज जिम्मेदार होंगे। संवेदनशील और मिश्रित क्षेत्रों की ड्रोन कैमरों से निगरानी और पैदल गश्त भी किया जाएगा।