Saturday, July 12

माननीय मुख्यमंत्री जी / मेरठ मंडलायुक्त जी दें ध्यान गढ़ रोड पर अवैध निर्माण में महिंद्रा के शोरूम खुलने से सुबह से शाम तक लगा रहा करेगा जाम

Pinterest LinkedIn Tumblr +

सरकार की मानचित्र नीति के विपरीत नक्शा पास के नाम पर अवैध रूप से बने इस निर्माण में महिंद्रा के शोरूम खुलने की है चर्चा सरकार की मानचित्र नीति के विपरीत नक्शा पास के नाम पर अवैध रूप से बने इस निर्माण में महिंद्रा के शोरूम खुलने की है चर्चा 

मेरठ 30 अप्रेल – गढ़ रोड पर मानचित्र पास बताकर पूर्व में किसी गुप्ता जी ने अवैध रूप से बनाई बिल्डिंग जिसमे अभी तक ब्रांड एम्पोरियो कपड़े का शोरूम खुला था अब मौखिक सूत्रो के अनुसार इस अवैध निर्माण में महिंद्रा का शोरूम खुलने की चर्चा है 

खबर है की ब्रांड एम्पोरियो कपड़े का शोरूम का बोर्ड उतर रहा है और अंदर ही अंदर महिंद्रा वाहन डीलर वहाँ शोरूम के हिसाब से इसे तयार करने हेतु बिना मेडा की अनुमति के तोड़ फोड़ व अवैध निर्माण हो रहा बतया जाता है ।

मौखिक चर्चा है की अभी तक मेडा के संबंधित अफसरों ने इसके विरुद्ध कोई कार्यवाही तो नहीं की है लेकिन उनका आना जाना और अवैध बिल्डिंग व शोरूम के मालिक से बातचीत जारी बताई जाती है।

जानकारों का कहना है की अगर इस अवैध निर्माण के विरुद्ध सरकार की निर्माण नीति के तहत इसका निर्माण होगा तो मेडा और सरकार को कई मदों में काफी पैसा राजस्व के रूप में प्राप्त हो सकता है।

और अगर इसी स्तिथी में अवैध निर्माण से संबंध अफसरो की मिली भगत से महिंद्रा वाहन शोरूम खुलता है तो इसमे पार्किंग व अन्य जरूरी स्थान न होने तथा जितनी जगह सड़क से छोड़ि जानी चाहिए वो भी न छोड़ि जाने से यहाँ परमानेंट जाम की समस्या से इंकार नहीं किया जा सकता । 

एक जानकारी अनुसार नगर निगम मेडा और ट्रैफिक पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मिलकर सडको को जाम मुक्त कराने का प्रयास कर रहे है और दूसरी तरफ खबरों के अनुसार जिम्मेदार ऐसे अवैध निर्माणों और इनमे खुलने वाले शोरूमों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की बजाए चुप्पी क्यों साधे बैठे है ।

Share.

About Author

Leave A Reply