Saturday, July 12

लोहियानगर पुलिस ने दो पिस्टल सप्लायर दबोचे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 मार्च (प्र)। लोहियानगर पुलिस और स्वॉट टीम ने दो पिस्टल सप्लायर गिरफ्तार किए हैं। इनके तार लोहियानगर में पकड़ी गई हथियार फैक्ट्री से जुड़े हैं। आरोपियों से 32 बोर की दो अवैध पिस्टल, 70 हजार रुपये, एक कार बरामद हुई है।

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि चार मार्च को लोहियानगर पुलिस और स्वॉट टीम ने हुमायूंनगर निवासी मोईज के घर में चल रही एक हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 436 मैगजीन, 13 पिस्टल और 150 ट्रिगर समेत हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए थे। मोईज के भाई रमीज और फैज के अलावा श्यामनगर निवासी राशिद और बुलंदशहर सिकंदराबाद निवासी राजकुमार के नाम सामने आए थे। इसी बीच सूचना मिली कि मामले में फरार राजकुमार निवासी महिपाजागीर थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर शुक्रवार को अवैध पिस्टल की सप्लाई के लिए आने वाला है। बिजली बंबा डंपिंग यार्ड के पास पुलिस व स्वॉट टीम ने क्रेटा कार को पकड़ा। अंदर दो शख्स मौजूद थे, जिनकी तलाशी में दो पिस्टल 32 बोर, 70 हजार नकद बरामद हो गए। एक आरोपी की पहचान राजकुमार व दूसरे की यशपाल सिंह निवासी नुनहैरा थाना गोंडा के रूप में गई है।

वर्ष 2021 में मोईज से जुड़े
राजकुमार व यशपाल पिस्टल सप्लायर हैं। वह वर्ष 2021 में मोईज से जुड़े थे। राजकुमार, मोईज से 30 हजार रुपये में एक पिस्टल लेता था और अपने दोस्त यशपाल को 40 हजार में बेच देता था। यशपाल 50 हजार से 60 हजार में उसे बाजार में खपा देता था। अभी तक 35 से 40 पिस्टल यह लोग खपा चुके हैं। राजकुमार ने लोकेंद्र फौजी पुत्र बच्चू सिंह निवासी अलीगढ़ व अमन तोमर को गैंग का सदस्य बताया है। यशपाल ने भी गोलू उर्फ विनय पुत्र संजय निवासी ग्राम श्यामपुर गमाना जनपद अलीगढ़, अजीत पुत्र सुनील निवासी अलीगढ़ व राजा पुत्र धर्मेंद्र निवासी अलीगढ़ के नामों का खुलासा किया है।

Share.

About Author

Leave A Reply