मेरठ, 15 अगस्त (प्र)। स्वतंत्रता दिवस पर मेरठ के पुलिसकर्मियों के लिए अवार्ड की झड़ी लग गई है। मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर व ईओडब्लू के एसपी डॉ. राजीव दीक्षित को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक दिया है। बिजनौर के आदित्य राणा एनकाउंटर में पांच पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री अवार्ड (वीरता पदक) दिया। एसटीएफ के 11 पुलिसकर्मियों को अवार्ड दिया है। मुजफ्फरनगर में टाइम बम बरामद करने, आईएसआई गतिविधियों में लिप्त भाइयों की गिरफ्तारी व अन्य के लिए अवार्ड दिया।
मेरठ में एसपी देहात कमलेश बहादुर तेज तर्रार अफसरों में से एक है। मेरठ में तैनाती के दौरान देहात के इलाकों में होने वाले क्राइम को लेकर काफी काम किया। एसपी कमलेश बहादुर को राष्ट्रपति पदक दिया। वहीं, 1998 बैच के अफसर और मेरठ ईओडब्लू के एसपी आईपीएस डॉ. राजीव दीक्षित भी प्रदेश पुलिस के आला अफसरों में गिने जाते है। उनकी तैनात मेरठ में एसपी ईओडब्लू के पद पर है। उन्हें राष्ट्रपति पदक दिया।बिजनौर के ढाई लाख के ईनामी आदित्य राणा का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम को राष्ट्रपति द्वारा गैलेंट्री अवार्ड दिया। आदित्य राणा 23 अगस्त 2022 को शाहजहांपुर में लखनऊ पुलिस की हिरासत से भागा था। आदित्य राणा को 11 अप्रैल 2023 की देररात मुठभेड़ में मार गिराया था। इंस्पेक्टर राजीव चौधरी, सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह(वर्तमान में एसटीएफ की मेरठ यूनिट में तैनात), हेड कांस्टेबल रईस अहमद, कांस्टेबल अरुण कुमार और कांस्टेबल अजय कुमार को राष्ट्रपति द्वारा गैलेंट्री अवार्ड दिया गया है।
एसटीएफ के 10 पुलिसकर्मियों को अवार्ड
एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने पिछले एक साल में मुजफ्फरनगर में टाइम बम बरामद करते हुए दो लोगों की गिरफ्तारी की। इसके अलावा शामली से आईएसआई के लिए काम करने वाले दो भाइयों की गिरफ्तारी की गई। वहीं, यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती का पेपर लीक करने वाले पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 24 लोगों की गिरफ्तारी की, जिसमें मास्टरमाइंड भी थे। इन्हीं कार्यों को लेकर एसटीएफ की मेरठ यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर सुनील कुमार, दरोगा प्रमोद कुमार और मुख्य आरक्षी संजय सिंह को भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, दरोगा योगेंद्र पाल सिंह, दरोगा अरुण कुमार निगम, दरोगा संजय कुमार, हेड कांस्टेबल रकम सिंह, हेड कांस्टेबल विकास कुमार बैंसला, हेड कांस्टेबल महेश शर्मा, हेड कांस्टेबल विनोद पाल को पुलिस महानिदेशक उत्तरप्रदेश द्वारा प्रशंसा चिन्ह दिया गया है।