Wednesday, January 15

सर्वसम्मति से ना बन पाएगी मेरठ कॉलेज की प्रबंध समिति, हर्षवर्द्धन बिटटन और मुकेश जैन पैनल लड़ेगा चुनाव

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 15 अगस्त (विशेष संवाददाता) मेरठ कॉलेज की प्रबंध समिति के एक सितंबर को होने वाले चुनाव को लेकर इस बार यह चर्चा सुनने को मिली थी कि शायद इस दफा सहमति के आधार पर प्रबंध समिति के चुनाव हो जाएंगे।
आधिकारिक जानकारी तो प्राप्त नहीं हो पाई लेकिन यह चर्चा है कि वर्तमान प्रबंध समिति ने दूसरे ग्रुप के विवेक गर्ग के साथ तालमेल कर सहमति के आधार पर चुनाव ना कराने और प्रबंध समिति बनने का प्रयास किया जिसके तहत रामकुमार गुप्ता अध्यक्ष विवेक गर्ग सचिव शुभेंदु मित्तल संयुक्त सचिव के साथ कार्यकारिणी के नाम तय कर लिए जाएं लेकिन कुछ सदस्यों का कथन है कि स्व. सेठ दयानंद गुंप्ता और स्व. अरविंद नाथ सेठ जी के समय में प्रबंध समिति का चुनाव किसे और किस पद पर लड़ाया जाए इसके लिए बैठक कर निर्णय लिया जाता था लेकिन अब ऐसी कोई बैठक नहीं की गई और जो नाम आ रहे हैं उनके तय होने की बात सामने आई।

कुछ लोगों का मानना है कि सुरेश जैन रितुराज, डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता, और अश्विनी प्रताप आदि अच्छा काम कर रहे थे। या तो उन्हें ही दोबारा मौका दिया जाता अथवा सक्रिय सदस्यों से सलाह कर निर्णय लिया जाता जो नहीं हुआ। क्योंकि कुछ लोगों द्वारा अपनी निरंकुश कार्य प्रणाली को यहां भी अपनाया जा रहा है। विरोध स्वरूप जो सदस्य पहले सर्वसम्मिति से चुनाव के पक्षधर थे अब उन्हें ही लेकर रालोद नेता मुकेश जैन द्वारा एक पूरा पैनल के साथ चुनाव लड़ने की संभावना है। इस संबंध में चर्चा अनुसार जो गुट वर्तमान चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है उसमें अध्यक्ष पद पर हर्षवर्द्धन बिटटन एडवोकेट और मंत्रीपद पर मुकेश जैन चुनाव लड़ेंगे और पूरा पैनल लेकर मैदान में उतरने की तैयारी इनके द्वारा की जा रही है।

आज एक खबर सुनने को मिली कि हर्षवर्द्धन बिटटन और मुकेश जैन की सदस्यों के साथ एक गोपनीय बैठक हुई क्या निर्णय हुआ यह तो पता नहीं चल पाया लेकिन कहा जा रहा है कि वर्तमान प्रबंध समिति के कुछ सदस्यों में भी अपने ही ग्रुप के लोगों के द्वारा लिए गए फैसलों के खिलाफ असंतोष व्याप्त है। सही गलत क्या है यह तो चुनाव लड़ने और लड़ाने वाले ही जाने लेकिन जो गतिविधियां शुरू हुई है उससे यह प्रतीत होता है कि चुनाव भी पूरे जोर शोर से हो सकते हैं। नामांकन फार्म हर्षवर्द्धन बिटटन और मुकेश जैन ग्रुप पूरे पैनल के हिसाब से लेने की योजना बना रहा है।

Share.

About Author

Leave A Reply