Friday, September 13

सरस्वती लोक के जागेश्वर धाम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे अनेक धार्मिक व राजनीतिक वीआईपी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 13 जनवरी (विशेष संवाददाता)। दिल्ली रोड स्थित सरस्वती लोक में श्री सरस्वती प्रेम स्मृति ट्रस्ट द्वारा नागर शैली में बनाए गए जागेश्वर धाम मंदिर ट्रस्ट समिति के महासचिव भाजपा नेता वरूण अग्रवाल के अनुसार भगवान श्रीराम की पवित्र पावन नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य और नव्य श्रीराम मंदिर में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के प्रस्तावित कार्यक्रमों से अभिभूत होकर मेरठ में दिल्ली रोड स्थित सरस्वती लोक कालोनी में कैंट विधायक अमित अग्रवाल परिवार द्वारा नवनिर्मित श्री जागेश्वर धाम मंदिर में 15 से 22 जनवरी तक श्री जागेश्वर धाम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है।

इस भव्य आयोजन के लिए कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है। अमित अग्रवाल ने लखनऊ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी से भेंट कर उन्हें आमंत्रण पत्र दिया। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया, प्रदेश संगठन महामंत्री इंद्रपाल सिंह, वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री तथा प्रभारी मंत्री मेरठ धर्मपाल सिंह, विधायक एवं भाजपा उ.प्र. के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित भाजपा अनेक वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को प्राण- प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। मेरठ व आसपास के नेताओं को भी न्यौता दिया है।

वरूण अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में जितनी भी महान प्रेरणास्त्रोत महापुरूषों को आमंत्रित किया गया है सभी की अनुमति प्राप्त हो गई है। कार्यक्रमों के दौरान सरस्वती लोक धार्मिक माहौल में रंगा रहेगा। मंदिर के निर्माण और कार्यक्रमों में कालोनी के समस्त निवासियों व समिति पदाधिकारियों व सदस्यो का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।

Share.

About Author

Leave A Reply